Police Seize Pickup Truck with Livestock and Illegal Firearm in Pothia देशी कट्टा के साथ तीन मवेशी बरामद, पशु तस्कर फरार, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsPolice Seize Pickup Truck with Livestock and Illegal Firearm in Pothia

देशी कट्टा के साथ तीन मवेशी बरामद, पशु तस्कर फरार

पोठिया पुलिस ने एक पिकअप वाहन से तीन मवेशियों और एक देशी कट्टा बरामद किया है। वाहन को रात गश्ती के दौरान बुधरा मोड़ के पास पकड़ा गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 27 April 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
देशी कट्टा के साथ तीन मवेशी बरामद, पशु तस्कर फरार

पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया पुलिस ने एक पिकअप वाहन से तीन मवेशी सहित एक देशी कट्टा बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के द्वारा क्षेत्र में रात्रि गश्ती की जा रही थी। इसी दौरान एक पिकअप वाहन जो पोठिया-बेलूवा प्रधानमंत्री सड़क के बुधरा मोड़ के पास सड़क से नीचे खड़ा देखा गया। पुलिस वाहन के नजदीक पहुंचते ही वाहन चालक अंधेरे का लाभ उठाकर वाहन को छोड़कर भाग निकला। तत्पश्चात पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पिकअप वाहन को जब्त कर थाना लाया गया। जहां वाहन सहित पशुओं को सूरक्षार्थ रखा गया है। सूत्रों की माने तो पशुओं को बंगाल के पंजीपाड़ा आदि जगहों पर भेजने की योजना थी। जिसे पोठिया पुलिस की सक्रियता से जब्त किया जा सका है। ईधर पुलिस जल्द ही पशु तस्कर के नेटवर्क का पर्दाफाश करेगी। अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल रजिस्ट्रेशन नंबर की एक पिकअप वाहन को जब्त कर उसपर सवार तीन पशुओं को बरामद किया गया। तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा भी वाहन के केबिन से मिला है। इस संबंध में कांड संख्या दर्ज कर लिया गया है। पुलिस वाहन मालिक का पता लगा रही है। साथ ही अन्य बिंदुओं पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।