Ganga Gomti Lucknow Wins 53rd State Bridge Championship in Meerut ब्रिज चैंपियनशिप : सुपर लीग में गंगा गोमती टीम बनी विजेता, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsGanga Gomti Lucknow Wins 53rd State Bridge Championship in Meerut

ब्रिज चैंपियनशिप : सुपर लीग में गंगा गोमती टीम बनी विजेता

Meerut News - मेरठ में खेली जा रही 53वीं स्टेट ब्रिज चैंपियनशिप में गंगा गोमती लखनऊ की टीम ने सुपर लीग में पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 26 टीमों ने भाग लिया। गंगा गोमती ने 68.11 अंकों के साथ जीत हासिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 27 April 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
ब्रिज चैंपियनशिप : सुपर लीग में गंगा गोमती टीम बनी विजेता

मेरठ। एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब में खेली जा रही 53वीं स्टेट ब्रिज चैंपियनशिप में शनिवार को सुपर लीग के मुकाबले खेले गए जिसमें गंगा गोमती लखनऊ की टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से सैंकड़ों खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता में 26 टीमों ने भाग लिया, जिसमें सुपर लीग के लिए पहले दिन 6 टीम चुनीं गई। इसमें गंगा गोमती, ग्लेडिएटर्स यूपी, जोहरी क्लब यूपी, रोहित वैपर्स, एलेक्जेंडर ब्लू, दून वैली शामिल रही। गंगा गोमती ने 68.11 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। 56.46 अंक के साथ दूसरे नंबर पर ग्लेडिएटर्स यूपी की टीम रही। तीसरे नंबर पर 52 अंक के साथ जोहल क्लब, चौथे पर 45.46 अंक के साथ रोहित वैपर्स, पांचवें पर 40.92 अंक के साथ एललेक्जेंडर ब्लू और छठे स्थान पर 33.05 अंक के साथ दून वैली की टीम रही। सिल्वर लीग के मुकाबले देर रात तक जारी रहे। प्रतियोगिता के आयोजन में यूपी ब्रिज एसोसिएशन के अध्यक्ष पुलक गर्ग, सचिव शांतनु मुखर्जी, मेरठ ब्रिज एसोसिएशन के सचिव संजय जैन, एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब के सचिव अमित सिंघल, ट्रेजरात राकेश गोयल, सीपी अग्रवाल, कुंवर विजय आनंद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।