प्रिंसिपल की नियुक्ति नहीं हुई तो फिर से कॉलेज में करेंगे ताला बंदी : परिषद
चाईबासा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति को मनोहरपुर डिग्री कॉलेज की समस्याओं के बारे में ज्ञापन सौंपा। कॉलेज में स्थायी प्राचार्य, एनएसएस, एनसीसी और खेलकूद की...

चाईबासा, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति को एक ज्ञापन सौंप कर डिग्री कॉलेज मनोहरपुर की समस्याओं से अवगत कराया गया। अभाविप के कोल्हान विश्वविद्यालय संयोजक गुलशन बिरुवा ने कहा कि कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। स्थाई प्राचार्य नहीं हैं। एनएसएस, एनसीसी और खेलकूद की सुविधा नहीं है। कॉलेज में शिक्षकों की कमी है। उन्होंने कहा कि अब समस्याओं से कोई समझौता नहीं होगा। कोल्हान विभाग के संगठन मंत्री दुर्गा बोदरा ने कहा कि डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में लंबे समय ताला बंदी करने के बाद भी स्थाई प्रिंसिपल नहीं होने के वजह से कॉलेज में बहुत सारे काम बंद पड़ा हुआ है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी महतो ने कहा कि परीक्षा खत्म होने तक प्रिंसिपल की नियुक्ति नहीं हुई तो फिर से कॉलेज में ताला बंद किया जाएगा। आवश्यकता पड़े तो विश्वविद्यालय में भी ताला बंद करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।