Merut Markets Shut Down Local Leaders Protest Terror Incident जली कोठी से लेकर खैरनगर बाजार तक बंद, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMerut Markets Shut Down Local Leaders Protest Terror Incident

जली कोठी से लेकर खैरनगर बाजार तक बंद

Meerut News - मेरठ में जली कोठी स्थित बैंडबाजा बाजार सहित कई अन्य बाजार बंद रहे। व्यापार संगठन के नेताओं ने आतंकवादी घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने जन आक्रोश मार्च में भाग लिया और शांति की मांग की। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 27 April 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
जली कोठी से लेकर खैरनगर बाजार तक बंद

मेरठ। जली कोठी स्थित बैंडबाजा बाजार भी बंद रहा। उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन प्रदेश अध्यक्ष हाजी आवेश रहमतुल्लाह और अनस सब्जवारी ने बताया जली कोठी, खैरनगर, अहमद रोड, हापुड़ रोड बाजार, जैदी फार्म बाजार भी बंद रहा। आतंकी घटना पर हाजी आवेश रहमतुल्लाह, अनस सब्जवारी, मोहित चोपड़ा, शाहनवाज खान, रमन मेहरा, सुभाष प्रधान, आरिफ सैफी, नरेश गुप्ता, माजिद सैफी, कांति प्रसाद, शहज़ाद सैफी, मोहित चोपड़ा, रमन मेहरा, नरेश गुप्ता, डॉ. कर्मेंद्र सिंह, डॉ. सुभाष प्रधान, डॉ. माजिद, एडवोकेट रियासत अली एडवोकेट, तंजीर अहमद, नजीर अहमद ने आक्रोश जताया। इंडियन पेंट्स ट्रेड एसोसिएशन एवं मेरठ महानगर पेंट्स व्यापार संघ जन आक्रोश मार्च में शामिल हुआ। ईपटा से राजीव गुप्ता, अशोक माहेश्वरी, राजकुमार माहेश्वरी, आशीष माहेश्वरी, नितिन, अमित गोयल, वकुल मित्तल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।