Last Day to Apply for Two-Year Shikshashastri Entrance Exam in Darbhanga शिक्षाशास्त्री संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आवेदन आज तक, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLast Day to Apply for Two-Year Shikshashastri Entrance Exam in Darbhanga

शिक्षाशास्त्री संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आवेदन आज तक

दरभंगा में दो वर्षीय शिक्षाशास्त्री संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन का अंतिम दिन रविवार है। अब तक 314 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया है, जिसमें 177 का आवेदन अधूरा है। 18 ने भुगतान नहीं किया है। अंतिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 27 April 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षाशास्त्री संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आवेदन आज तक

दरभंगा। दो वर्षीय शिक्षाशास्त्री संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य शुल्क के साथ आवेदन का रविवार को अंतिम दिन है। अभी तक शक्षिाशास्त्री कोर्स के लिए 314 अभ्यर्थी पंजीयन कर चुके हैं। जिसमें 177 अभ्यर्थी का परीक्षावेदन अपूर्ण है। 18 अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर पेमेंट नहीं किये। शेष 119 अभ्यर्थी सभी प्रकार से अपना आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर चुके हैं। संस्कृत विवि के नोडल पदाधिकारी डॉ. रामसेवक झा ने उक्त जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी शक्षिाशास्त्री कोर्स के लिए पंजीयन कराकर अभी तक अपने आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं किये है, वे रविवार को नश्चिति रूप से अपना आवेदन पूर्ण कर लें। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ अभ्यर्थी दो मई तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में त्रुटियों का ऑनलाइन सुधार तीन से छह मई तक होगा। एडमिट कार्ड 18 मई को जारी होगा। शक्षिाशास्त्री के लिए एक मात्र शहर दरभंगा में 28 मई को परीक्षा ली जाएगी, जिसका परिणाम 10 जून को जारी होगा। चयनित अभ्यर्थी मेधा क्रमांक के अनुसार शक्षिाशास्त्र विभाग में नामांकन करा सकते हैं। पीआरओ निशिकांत ने बताया कि संस्कृत विवि के शक्षिाशास्त्र विभाग में प्रति सत्र 100 सीटें नर्धिारित है। चयन के उपरांत शक्षिण शुल्क के रूप में प्रथम वर्ष में 65 हजार तथा द्वितीय वर्ष में 55 हजार रुपये लगेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।