गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी की ह्दय गति रुकने से मौत
Rampur News - बी पैक्स समिति धनौरी के गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी अकील खां की ह्दय गति रुकने से मौत हो गई। पैक्स सचिव वेलफेयर सोसायटी ने डीसीबी सभागार में गहरा दुख व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष ने कर्मचारियों पर काम के...

बी पैक्स समिति धनौरी के गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी अकील खां की ह्दय गति रुकने की वजह से मौत हो गई। इसको लेकर पैक्स सचिव वेलफेयर सोसायटी की ओर से शनिवार को डीसीबी सभागार में गहरा दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य ने कहा कि विभाग व प्रशासन कर्मचारियों पर काम का दबाव बना रहा है जबकि खरीद में किसान अपना गेहूं केंद्रों तक बेचने नहीं आ रहे हैं। अनावश्यक दबाव और मानसिक तनाव के कारण विभाग के कर्मचारियों की मृत्यु हो रही है। उन्होंने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये की अनुदान राशि और मृतक आश्रित पद पर नौकरी दिए जाने की मांग की है। जयवीर सिंह, जाहिद अली, कमर खां, विशाल सक्सेना आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।