IIMCAA बिहार द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, 22 लोगों ने किया ब्लड डोनेट
- आईआईएमसी ऐलुमनी एसोसिएशन यानी इम्का के बिहार चैप्टर के द्वारा बुधवार 2 अक्टूबर को पटना के मां ब्लड सेंटर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 22 लोगों ने रक्तदान किया।

आईआईएमसी ऐलुमनी एसोसिएशन (इम्का) के बिहार चैप्टर के द्वारा बुधवार 2 अक्टूबर को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर मां ब्लड सेंटर पटना में आयोजित हुआ। इसमें कुल 22 लोगों ने रक्तदान किया है।
शिविर में इम्का बिहार चैप्टर के अध्यक्ष भोलानाथ ने कहा कि यह संस्था बेहतर समाज के निर्माण के लिए भी काम कर रही है। संस्था आगे आने वाले दिनों में और भी कई गतिविधियों का आयोजन करेगी। वहीं इस शिविर में इम्का बिहार चैप्टर के महासचिव साकिब खान, वरिष्ठ सदस्य विक्रम गोयल, सत्यव्रत मिश्रा, कपिल शर्मा, करुणा कृति, अफजल आलम सहित कई अन्य ने रक्तदान किया।
इस मौके पर इम्का बिहार चैप्टर के महासचिव साकिब खान ने बताया कि मां ब्लड सेंटर बिहार का एक अत्याधुनिक ब्लड बैंक है, जहां विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिस सेवा और समर्पण के साथ मां ब्लड सेंटर के लोग काम करते हैं वह दुर्लभ और समाज के लिए एक बेहतर मिसाल है।