4 star hotel in Darbhanga 100 bed hospital in Siwan Investment of Rs 222 crore approved in the field of food processing दरभंगा में चार सितारा होटल, सीवान में 100 बेड का अस्पताल; फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में 222 करोड़ के निवेश को मंजूरी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़4 star hotel in Darbhanga 100 bed hospital in Siwan Investment of Rs 222 crore approved in the field of food processing

दरभंगा में चार सितारा होटल, सीवान में 100 बेड का अस्पताल; फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में 222 करोड़ के निवेश को मंजूरी

खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में पांच करोड़ से अधिक के 13 प्रस्तावों में 212 करोड़ 77 रुपये निवेश होगा। दो करोड़ से कम के 10 प्रस्तावों में 9 करोड़ निवेश होगा। इसके अलावा विनिर्माण क्षेत्र के पांच प्रस्तावों में 53 करोड़ 69 लाख रुपये निवेश प्रस्तावित है।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 2 Feb 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
दरभंगा में चार सितारा होटल, सीवान में 100 बेड का अस्पताल; फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में 222 करोड़ के निवेश को मंजूरी

राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश के ज्यादा प्रस्ताव आ रहे हैं। पिछले सप्ताह हुई बैठक में इस क्षेत्र के 23 निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। दरभंगा के चक्का शाहपुर में चार सितारा होटल को मंजूरी दी गई है। इस पर 31 करोड़ 92 लाख रुपये निवेश प्रस्तावित है। आई क्षेत्र में पांच कंपनियों के 71 करोड़ निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। पटना में दो, बिहटा में दो और बांका के अमरपुर में इकाई लगेगी।

एसआईपीबी की 28 जनवरी को हुई बैठक में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में पांच करोड़ से अधिक के 13 प्रस्तावों में 212 करोड़ 77 रुपये निवेश होगा। दो करोड़ से कम के 10 प्रस्तावों में 9 करोड़ निवेश होगा। इसके अलावा विनिर्माण क्षेत्र के पांच प्रस्तावों में 53 करोड़ 69 लाख रुपये निवेश प्रस्तावित है। प्लास्टिक और रबर क्षेत्र के 5 प्रस्तावों में 236 करोड़ 12 लाख रुपये का निवेश होगा।

ये भी पढ़ें:बजट में बमबम बिहार: बीजेपी-जेडीयू का जोश हाई, कांग्रेस बोली- सपना बेच रही सरकार

बैठक में पांच करोड़ से अधिक के 35 निवेश प्रस्तावों में 741 करोड़ 40 लाख रुपये निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा दो करोड़ से कम के 25 प्रस्तावों में 24 करोड़ 66 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है। बैठक में जिन निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है उसमें स्वास्थ्य क्षेत्र के चार प्रस्ताव शामिल हैं। इनमें सीवान में सौ बेड और नालंदा में 70 बेड अस्पताल, पटना में नर्सिंग होम शामिल है।