Accused run away from police station in bihar kishanganj बिहार में थाने के अंदर ही पुलिसवालों को चकमा देकर फरार हुआ आरोपी, 12 सस्पेंड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Accused run away from police station in bihar kishanganj

बिहार में थाने के अंदर ही पुलिसवालों को चकमा देकर फरार हुआ आरोपी, 12 सस्पेंड

  • थाने से फरार आरोपी अंजार कोचाधामन थाना क्षेत्र के कुंवारी वैसा निवासी ताहिर आलम का पुत्र है। इस बाबत एसपी सागर कुमार ने बताया कि बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार छह में से एक आरोपी के थाने से फरार होने के मामले में 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददता, बहादुरगंज, किशनगंजMon, 21 April 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में थाने के अंदर ही पुलिसवालों को चकमा देकर फरार हुआ आरोपी, 12 सस्पेंड

बिहार में गजब कांड हुआ है। यहां एक थाने के अंदर मौजूद पुलिसवालों को चकमा देकर आरोपी फरार हो गया और पुलिस हाथ मलती रह गई। पूरा मामला किशनगंज जिला कै है। यहां चोरी की दो बाइक के साथ रविवार को गिरफ्तार छह आरोपियों में से एक अंजार (22 वर्ष) पुलिस अभिरक्षा में बहादुरगंज थाने से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने पुलिस अंचल निरीक्षक बहादुरगंज को प्रारंभिक जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया। सा

थ ही, पुलिस अभिरक्षा से कैदी के फरार होने के मामले में कर्तव्यहीनता व शिथिलता बरतने पर पांच दारोगा राम बाबू चौधरी, अंजनी तिवारी, मो. जिकारुललाह, सूरज कुमार, सावित्री कुमारी सहित दो पीटीसी सुरेन्द्र कुमार सुमन, जितेन्द्र झा व पांच चौकीदार अर्पण कुमार,पांडव लाल, अशोक लाल, विष्णु, सुखदेव हरिजन को निलंबित कर स्पष्टीकरण मांगा है।

ये भी पढ़ें:लड़की को चाकू से डराया फिर बाइक पर बैठा कर ले भागे, बिहार में अपहरण कांड
ये भी पढ़ें:बिहार में शादी से पहले दूल्हा फरार, दुखी दुल्हन ने छत से लगा दी छलांग

पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार रात बहादुरगंज एवं दिघलबैंक थाना की पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में बहादुरगंज थाने में रखा था। यहीं से रविवार दोपहर करीब एक बजे पुलिस को चकमा देकर अंजार थाना से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया।

थाने से फरार आरोपी अंजार कोचाधामन थाना क्षेत्र के कुंवारी वैसा निवासी ताहिर आलम का पुत्र है। इस बाबत एसपी सागर कुमार ने बताया कि बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार छह में से एक आरोपी के थाने से फरार होने के मामले में 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में अब चिट्ठी-पार्सल 2 दिन में पहुंच जाएगा घर, क्या है प्लान
ये भी पढ़ें:बिहार के इन 12 जिलों में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मिलेंगी कई सुविधाएं