बिहार में थाने के अंदर ही पुलिसवालों को चकमा देकर फरार हुआ आरोपी, 12 सस्पेंड
- थाने से फरार आरोपी अंजार कोचाधामन थाना क्षेत्र के कुंवारी वैसा निवासी ताहिर आलम का पुत्र है। इस बाबत एसपी सागर कुमार ने बताया कि बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार छह में से एक आरोपी के थाने से फरार होने के मामले में 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

बिहार में गजब कांड हुआ है। यहां एक थाने के अंदर मौजूद पुलिसवालों को चकमा देकर आरोपी फरार हो गया और पुलिस हाथ मलती रह गई। पूरा मामला किशनगंज जिला कै है। यहां चोरी की दो बाइक के साथ रविवार को गिरफ्तार छह आरोपियों में से एक अंजार (22 वर्ष) पुलिस अभिरक्षा में बहादुरगंज थाने से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने पुलिस अंचल निरीक्षक बहादुरगंज को प्रारंभिक जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया। सा
थ ही, पुलिस अभिरक्षा से कैदी के फरार होने के मामले में कर्तव्यहीनता व शिथिलता बरतने पर पांच दारोगा राम बाबू चौधरी, अंजनी तिवारी, मो. जिकारुललाह, सूरज कुमार, सावित्री कुमारी सहित दो पीटीसी सुरेन्द्र कुमार सुमन, जितेन्द्र झा व पांच चौकीदार अर्पण कुमार,पांडव लाल, अशोक लाल, विष्णु, सुखदेव हरिजन को निलंबित कर स्पष्टीकरण मांगा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार रात बहादुरगंज एवं दिघलबैंक थाना की पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में बहादुरगंज थाने में रखा था। यहीं से रविवार दोपहर करीब एक बजे पुलिस को चकमा देकर अंजार थाना से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया।
थाने से फरार आरोपी अंजार कोचाधामन थाना क्षेत्र के कुंवारी वैसा निवासी ताहिर आलम का पुत्र है। इस बाबत एसपी सागर कुमार ने बताया कि बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार छह में से एक आरोपी के थाने से फरार होने के मामले में 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।