3.42 billion budget passed in ara nagar nigam आरा नगर निगम में तीन अरब 42 करोड़ का बजट पेश, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra News3.42 billion budget passed in ara nagar nigam

आरा नगर निगम में तीन अरब 42 करोड़ का बजट पेश

आरा नगर निगम के सभागार में सोमवार को मेयर प्रियम ने निगम की आमदनी व खर्च के आधार पर वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 3,42,13,58,000 रुपये का बजट पेश किया। पेश बजट में 1,38,000 रुपये लाभ का प्रावधान किया...

हिन्दुस्तान टीम आराMon, 26 Feb 2018 07:06 PM
share Share
Follow Us on
आरा नगर निगम में तीन अरब 42 करोड़ का बजट पेश

आरा नगर निगम के सभागार में सोमवार को मेयर प्रियम ने निगम की आमदनी व खर्च के आधार पर वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 3,42,13,58,000 रुपये का बजट पेश किया। पेश बजट में 1,38,000 रुपये लाभ का प्रावधान किया गया है। मेयर ने कहा कि बजट निर्माण के पूर्व लेखा अपडेट कर लिया गया है। नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2016-17 तक का आंतरिक ऑडिट, वित्त विभाग का ऑडिट और महालेखाकार के लेखा दल द्वारा ऑडिट किया जा चुका है। ऑडिट दल द्वारा उठायी गयी आपत्तियों के निदान की कार्रवाई युद्ध स्तर पर चल रही है। इस वित्तीय वर्ष में शहरी विकास कार्यों के लिए प्रावधान की गयी राशि का 30 फीसदी खर्च स्लम, दलित बस्तियों और पिछड़े इलाके में खर्च की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इससे स्लम क्षेत्रों में महिला व पुरुष के लिए शौचालय, सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था और उनके स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता पर जोर रहेगा। युवाओं व युवतियों के लिए नि:शुल्क व्यावसायिक ट्रेनिंग शामिल है। बजट में शहरी नाली-गली पक्कीकरण, हर घर नल-जल, लाइट की व्यवस्था, गरीब परिवारों के लिए सबके लिए आवास योजना और सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की चर्चा की गयी है। मौके पर डिप्टी मेयर मालती देवी, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार सहित वार्ड पार्षद मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।