भोजपुर के कलाकारों को पंजीयन पोर्टल से राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान
-पोर्टल पर कलाकारों की जानकारी जिलावार व विधावार उपलब्ध करायी जायेगी, प्रमुख प्रचारक युगल शरण जी

-पोर्टल पर कलाकारों की जानकारी जिलावार व विधावार उपलब्ध करायी जायेगी आरा, एसं। भोजपुर के कलाकारों को डिजिटल पहचान देने और उनकी सामाजिक-आर्थिक बेहतरी, सांस्कृतिक पहचान की सुदृढ़ता और राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने को लेकर कलाकार पंजीयन पोर्टल लाया गया है। यह पोर्टल कलाकारों को विभिन्न शासकीय योजनाओं, पुरस्कारों व सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने को लेकर महत्वपूर्ण माध्यम साबित होगा। पोर्टल पर कलाकारों की जानकारी जिलावार व विधावार उपलब्ध करायी जायेगी। इससे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। पोर्टल की प्रमुख विशेषताओं में राज्य के सभी कला रूपों-शास्त्रीय, लोक, समकालीन, चाक्षुक व प्रदर्श कलाओं से जुड़े कलाकारों की जानकारी को डिजिटल रूप से संकलित किया जाएगा। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार की ओर से राज्य के समस्त कलाकारों को साझा मंच प्रदान करने को लेकर एक नई पहल की गई है। इसके लिए बिहार कलाकार पंजीयन पोर्टल का निर्माण किया गया है। लोकार्पण कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री की ओर से बीते 15 अप्रैल को किया गया था। पोर्टल पर कलाकार खुद मोबाइल नंबर से कर सकते हैं पंजीकरण कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की जिला इकाई की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार पोर्टल पर पर कलाकर खुद अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं और अपनी कला विधा से जुड़ी विस्तृत जानकारी भर सकते हैं। प्रत्येक पंजीकृत कलाकार को विशिष्ट पहचान संख्या (यूनिक आईडी) प्रदान की जाएगी, जो भविष्य में विभागीय योजनाओं, सम्मान, अनुदान और प्रदर्शन के अवसरों के लिए उपयोगी होगी। समूह कलाकारों के लिए भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। कलाकारों की प्रोफाइल प्रदर्शित की जाएगी, जिससे उनकी प्रतिभा को पहचान मिल सकेगी। डेटा फिल्टरिंग की सुविधा से विभिन्न स्तरों पर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की जानकारी को वर्गीकृत और विश्लेषित किया जा सकेगा। इस पोर्टल का अधिकारिक लिंक है https://artistregistration.bihar.gov.in -------------- प्रत्येक जीव नास्तिक - डॉ स्वामी युगल शरण फोटो नाम से- : रामलीला मैदान में दार्शनिक प्रवचन करते डॉ स्वामी युगल शरण आरा। ब्रज गोपिका सेवा मिशन की ओर से रामलीला मैदान में आयोजित स्वामी श्री कृपालु जी महाराज के प्रमुख प्रचारक डॉ स्वामी युगल शरण जी के दार्शनिक प्रवचन में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मौके पर डॉ स्वामी युगल शरण ने कहा कि प्रत्येक जीव नास्तिक है। कहा कि जीव के प्रतिपल आनंद पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि गलत दिशा में जाने पर जीवन सफल नहीं होगा। कहा कि भगवान की तीन प्रमुख शक्तियां स्वरूप शक्ति, जीव शक्ति, माया शक्ति है। जीव भगवान का जीवशक्ति विशिष्ट ब्रह्म श्रीकृष्ण का अंश है। शक्ति होने के कारण उसको अंश कहा जाता है। प्रत्येक जीव आनंद चाहता है और आनंद भगवान का पर्यायवाची है। इसलिए प्रत्येक जीव आस्तिक है। संचालन सौरभ कुमार (आईआईटी खड़गपुर) ने किया। मौके पर अजय राय, डॉ जीत शर्मा, सोनू राय, व्यवसायी राजेश तिवारी मौजूद थे। --------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।