गुड फ्राइडे : भक्ति के साथ चर्चों में मनाया गया बलिदान दिवस
फोटो 4 : गुड फ्राइडे पर निकाले गये शांति जुलूस में शामिल फादर अनिल जीवित और श्रद्धालु

आरा, एसं। गुड फ्राइडे (पवित्र शुक्रवार) प्रभु यीशु मसीह के संघर्ष, बलिदान और प्रेम की स्मृति में मनाया जाने वाला पावन दिन है। इसी उपलक्ष्य में द होली सेवियर चर्च आरा में विशेष प्रार्थना सभा और शांति जुलूस का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। दिन की शुरुआत चर्च में सामूहिक प्रार्थना से हुई। यहां श्रद्धालुओं ने मोमबत्तियां जलाकर प्रभु यीशु मसीह को श्रद्धांजलि अर्पित की। चर्च में आयोजित सभा में फादर अनिल जीवित ने बताया कि गुड फ्राइडे वह दिन है, जब प्रभु यीशु मसीह को मानव जाति के पापों के प्रायश्चित के लिए क्रूस पर चढ़ाया गया था। उन्होंने क्रूस पर अपने अंतिम सात वचन कहे, जो आज भी मानवता के लिए प्रेरणास्रोत हैं। प्रभु यीशु के अंतिम सात वचनों पर आधारित भाषण और बाइबल पाठ सभा के दौरान आरती, निर्मला, रजनी, चंचल, राजेश शर्मा, सोनू राम और फादर अनिल जीउत ने यीशु मसीह के सात वचनों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रभु ने जीवन के अंतिम क्षण तक प्रेम, क्षमा, करुणा और आज्ञाकारिता का संदेश दिया। वहीं सुमन, सीमा, अमृता, रिंकी, रेखा, जोशना, आरती, निर्मला व खुशी ने बाइबल का पाठ किया। खुशी कुमारी ने भजन संहिता अध्याय 22 का पाठ कर सभी को भावविभोर कर दिया। प्रार्थना सभा के दौरान लहर-लहर लहराई हो मोर क्रूस के झंडा, यीशु ने अपना खून बहाकर मुझे बचा लिया, तेरा लहू बड़ा कीमती है प्रभु और क्रूस ही तेरा निशान, आगे बढ़े जवान जैसे भजनों ने वातावरण को भक्ति से भर दिया। मौके पर चर्च में और जुलूस में सुमन, सीमा, अमृता, राजेश, हार्पी, किरण, सोनू, अनीता, निर्मला, राहुल, खुशी, जोशना, अनमोल समेत कई श्रद्धालु उपस्थित थे। शांति जुलूस और कब्रिस्तान में प्रार्थना चर्च से शांति जुलूस निकाला गया, जो एसपी कार्यालय के पीछे स्थित कब्रिस्तान तक गया। वहां श्रद्धालुओं ने मोमबत्तियां जलाकर अपने पूर्वजों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। प्रभु यीशु की शिक्षा के अनुरूप मसीही समुदाय ने बताया कि कब्रिस्तान मसीही विश्वास में एक पवित्र स्थल है, जहां यह विश्वास है कि मृतकों की आत्माएं परमेश्वर के पास सदा के लिए निवास करती हैं। सभा के अंत में यह संदेश दिया गया कि गुड फ्राइडे हमें प्रेम, दया, क्षमा और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। हमें अपने जीवन में सच्चाई, न्याय और आत्मिक उद्देश्य को पहचानना चाहिए और दूसरों को भी अंधकार से ज्योति की ओर लाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।