क्रिकेट : धरहरा को हरा लोदीपुर की खिताबी जीत
लोदीपुर ने धरहरा को 7 रन से हराकर क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता। फाइनल में लोदीपुर ने 93 रन बनाये, जबकि धरहरा 86 रन पर आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच सुनीत कुमार रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए। विजेता टीम के...

कोईलवर, एक संवाददाता। प्रखंड के लोदीपुर खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट के फाइनल मैच में लोदीपुर ने धरहरा को हरा दिया। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में आज लोदीपुर व धरहरा की टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लोदीपुर की टीम ने 10 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाये। पीछे बल्लेबाजी करने उतरी धरहरा की टीम ने 10 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 86 रन ही बना सकी। इस प्रकार लोदीपुर ने सात रन से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुनीत कुमार को, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार लोदीपुर टीम के अंकित कुमार को दिया गया। कैच ऑफ द मैच के लिए प्रकाश को और सर्वाधिक 35 रन लाने वाले अंकित कुमार को पुरस्कृत किया गया। सर्वाधिक विकेट सुनीत कुमार ने लिया, जिन्होंने 25 रन खर्च कर तीन विकेट लिए। विजेता टीम के कप्तान निराला कुमार को टूर्नामेंट का खिताबी ट्रॉफी प्रदान किया गया। उप विजेता टीम के कप्तान अमन कुमार को भी टूर्नामेंट के उपविजेता का खिताब दिया गया। मैच की कमेंट्री कुणाल कुमार व रंजन बाबा ने की। अंपायरिंग हरेश कुमार और प्रवीण कुमार ने की। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कौशल यादव ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे टूर्नामेंट के आयोजन से आपसी रिश्ते मजबूत होते हैं और सौहार्द की भावना विकसित होती है। मौके पर खनगांव पंचायत की मुखिया शालिनी सिंह , सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र सिंह , सबीकांत सिंह, सच्चिदानंद सिंह, अविनाश कुमार, रीता सिंह, नागेंद्र राम, निरंजन शर्मा , अनिल शर्मा, अमन कुमार समेत खेलप्रेमी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।