भीम राय बने प्लस टू उवि पीरो के प्रभारी प्रधानाध्यापक
पीरो अनुमंडल के प्लस टू उच्च विद्यालय में वरीय शिक्षक भीम राय को पुनः प्रभारी प्रधानाध्यापक नियुक्त किया गया है। वे पहले भी छह महीने तक इस पद पर रह चुके हैं। शिक्षा विभाग के आदेश पर उन्होंने शुक्रवार...

पीरो, संवाद सूत्र। पीरो अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में वरीय शिक्षक भीम राय को एक बार फिर से प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया है। इसके पूर्व वे लगभग छह माह तक प्रभारी प्रधानाध्यापक का दायित्व निभा चुके हैं। बीच की अवधि में वरीयता को लेकर चल रहे विवाद के दौरान विद्यालय के दूसरे शिक्षक अनिल कुमार सिंह को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया था। हाल में शिक्षा विभाग की ओर से उन्हें वरीय मानकर फिर विद्यालय का प्रभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया गया। श्री राय ने शुक्रवार को फिर से विद्यालय का प्रभार ग्रहण कर लिया। श्री राय 2006 बैच के नियोजित माध्यमिक शिक्षक हैं। प्रभार ग्रहण करने के बाद समाजसेवी अमित गुप्ता की पहल पर शहर के शिक्षा प्रेमियों ने विद्यालय पहुंचकर फूल-माला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।