कचरा प्रबंधन में आदर्श परिवारों की पहचान शीघ्र, प्रक्रिया शुरू
मधुबनी नगर निगम ने कचरा प्रबंधन में सुधार के लिए एक अभिनव अभियान शुरू किया है। इस योजना के तहत, गीला और सूखा कचरा अलग-अलग देने वाले परिवारों को आदर्श परिवार घोषित किया जाएगा और उन्हें मुफ्त जैविक खाद...

मधुबनी। निगम क्षेत्र में कचरा प्रबंधन में आदर्श परिवारों का शीघ्र पहचान का काम पूरा होगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है। स्वच्छता साथी शीघ्र ही क्षेत्र से इस संबंध में उनकी पहचान करते हुए निगम कार्यालय को अपनी रिपोर्ट देंगे। नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि नगर निगम ने कचरा प्रसंस्करण को नया आयाम देने के लिए अभिनव अभियान की शुरुआत की है। इसमें गीला और सूखा कचरा अलग-अलग देने वाले परिवारों को आदर्श परिवार घोषित कर सम्मानित किया जाएगा। ऐसे परिवारों को मुफ्त जैविक खाद दी जाएगी और उनके घर पर आदर्श घर का स्टिकर लगाया जाएगा। निगम का लक्ष्य है कि एक-एक मोहल्ला आदर्श बनकर स्वच्छता का मॉडल बने और पूरे शहर में बेहतर कचरा प्रबंधन की व्यवस्था स्थापित हो सके। इस योजना की जानकारी सोमवार को कोतवाली चौक पर महापौर अरुण राय व नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी सहित सभी अधिकारियों के द्वारा आम लोगों को दिया गया। कचरा प्रसंस्करण का उद्देश्य होगा पूरा: कचरा प्रसंस्करण को प्रोत्साहित करने के लिए इस अनोखी पहल की शुरुआत की है। नगर प्रबंधक सह नोडल पदाधिकारी राजमणि कुमार व स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन ने बताया कि इस अभियान के तहत वे परिवार जो गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करके डोर-टू-डोर संग्रहण के दौरान सफाई मित्रों को देंगे, उन्हें आदर्श परिवार का दर्जा देकर सम्मानित किया जाएगा। पर्चा व पंपलेट का होगा वितरण : नगर निगम ने यह निर्णय लिया है कि इन आदर्श घरों के आसपास आधारभूत संरचनाएं मजबूत की जाएंगी तथा पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। इस पहल का उद्देश्य है कि अन्य घर भी इससे प्रेरणा लें और स्वच्छता के इस अभियान में शामिल हों। इस योजना की जानकारी देने के लिए नगर निगम पर्चा और पंपलेट छपवा रहा है, जिन्हें सफाई मित्र और स्वच्छता साथी घर-घर जाकर वितरित करेंगे। ये सफाई कर्मी यह भी रिपोर्ट करेंगे कि किन घरों से कचरा सही तरीके से अलग-अलग मिल रहा है।मोहल्ले की स्वच्छता पर फोकस: नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि जब किसी विशेष मोहल्ले के सभी घर आदर्श घोषित हो जाएंगे, तो पूरे मोहल्ले को आदर्श मोहल्ला घोषित किया जाएगा। ऐसे मोहल्लों में सड़क, नाला और जलनिकासी जैसी आवश्यक सुविधाएं प्राथमिकता पर मुहैया कराई जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।