ऊंचे रेट पर शराब बिक्री के लगाए आरोप
Orai News - जालौन में देवनगर चौराहे पर अंग्रेजी शराब की दुकान पर निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूलने की शिकायतें आई हैं। उपभोक्ताओं ने बताया कि दुकानदार प्रति बोतल 20 से 50 रुपये अधिक चार्ज कर रहा है। कुछ ने शराब...

जालौन। नगर के देवनगर चौराहे स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर निर्धारित मूल्य से अधिक दरों पर शराब बेचे जाने की शिकायतें सामने आई हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि दुकानदार प्रति बोतल 20 से 50 रुपये तक अधिक वसूली कर रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है और सरकारी नियमों की खुलेआम अवहेलना हो रही है। उपभोक्ता अनिल कुमार, अखिलेश, अवधेश आदि ने बताया कि शराब की बोतलों पर एमआरपी स्पष्ट रूप से अंकित होने के बावजूद दुकानदार मनमाने ढंग से अधिक मूल्य वसूल रहा है। जब ग्राहक इस पर आपत्ति जताते हैं, तो उन्हें खरी-खोटी सुनाई जाती है और कभी-कभी बहस की नौबत तक आ जाती है। कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि दुकान पर बिल भी नहीं दिया जाता, जिससे ओवररेटिंग साबित करना कठिन हो जाता है। इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं की जेब ढीली होती है बल्कि सरकार को भी राजस्व का नुकसान होता है। इस संबंध में कुछ उपभोक्ताओं ने दूरभाष पर आबकारी निरीक्षक से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी और तत्काल जांच की मांग की। साथ ही उन्होंने शराब की दुकान के बाहर रेट लिस्ट सूची चस्पा कराने और अधिकारियों के मोंबाइल नंबर दर्ज कराने की भी मांग की है। आबकारी निरीक्षक बताया कि बहुत जल्द दुकान पर औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।