युवक को गोली मारने में एक गिरफ्तार
भोजपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चासी गांव में पप्पू कुमार को गोली मारने के आरोप में अनीश कुमार को गिरफ्तार किया गया। पप्पू कुमार के बयान पर चार अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पप्पू...

अगिआंव, संवाद सूत्र। भोजपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चासी गांव में बुधवार की सुबह गांव के ही पप्पू कुमार को गोली मारने के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपित गांव का ही अनीश कुमार है। गोली मारे जाने की घटना को लेकर जख्मी पप्पू कुमार के बयान पर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इससे पूर्व हुई मारपीट की घटना में अनीश कुमार के बयान पर भी पप्पू कुमार सहित आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बताते चलें कि बुधवार की सुबह शौच के दौरान गांव से बाहर आहर के नजदीक बाइक सवार अपराधियों ने पप्पू को गोली मार दी। हाथ में गोली लगने के कारण पप्पू कुमार जख्मी हो गये थे। इसके बाद परिजनों की ओर से उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।