यूजी सेमेस्टर थर्ड का रिजल्ट जारी
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक सेमेस्टर थर्ड का रिजल्ट रविवार को जारी किया। यह रिजल्ट 21 मार्च को जारी होना था लेकिन कुछ कारणों से देरी हुई। 78,500 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।...

आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर थर्ड सत्र 2023-27 का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया। सेमेस्टर थर्ड का रिजल्ट 21 मार्च को ही जारी होना था, लेकिन कुछ कारणों से विलंब हुआ। मालूम हो कि सात से 21 जनवरी तक परीक्षा ली गई थी। परीक्षा में 78 हजार 500 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बता दें कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक का सत्र नियमित है। सेमेस्टर चार में एडमिशन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। क्लास का संचालन किया जा रहा है। यूजी सेमेस्टर चार की परीक्षा भी मई माह में लिए जाने की तैयारी चल रही है। सेमेस्टर चार की परीक्षा दो से मई तक ली जा सकती है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया नव वर्ष स्थानीय प्रखंड के गडहनी प्रखंड के बगवां मंडल के रामपुर गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से हिन्दू नववर्ष मनाया गया। डॉ हेडगवार व भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। जिला कार्यवाहक बिजय केशरी, मनोरंजन पाण्डेय, बबलू भट्ट थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।