Bihar Government Removes Illegal Encroachments Near Kuldeep Memorial in Jogbani जोगबनी में अतिक्रमणकारियों को दिया गया तीन दिन का समय, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsBihar Government Removes Illegal Encroachments Near Kuldeep Memorial in Jogbani

जोगबनी में अतिक्रमणकारियों को दिया गया तीन दिन का समय

जोगबनी हि प्र जोगबनी नगर परिषद अंतर्गत कुलदीप स्मारक के पास बिहार सरकार की

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 27 April 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
जोगबनी में अतिक्रमणकारियों को दिया गया तीन दिन का समय

जोगबनी हि प्र जोगबनी नगर परिषद अंतर्गत कुलदीप स्मारक के पास बिहार सरकार की जमीन पर हुए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटा दिया है। कार्रवाई के दौरान सरकारी जमीन पर बनी घर तोड़ी गई। ललित पथ के किनारे सरकारी जमीन पर बने घर को हटाने पहुंचे अधिकारियों से लोगों ने घर न तोड़ने की गुहार लगाई। लोगों ने कहा, अचानक घर तोड़ने से हम बेघर हो जाएंगे। खुले आसमान के नीचे रहना पड़ेगा। कुछ दिन का समय दिया जाए। हम भूमिहीन हैं, पहले जमीन दी जाए, फिर घर हटाया जाए। अधिकारियों ने तीन दिन का समय दिया है। कहा तीन दिन में झोपड़ी नहीं हटाई गई तो प्रशासन खुद हटाएगा। सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। नगर प्रशासन ने तकिया बस्ती के पास जिनकी झोपड़ियां हटेंगी, उन्हें बसाने के लिए जमीन देने की बात कही है। अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया। वहीं लोगों को बसने के लिए जमीन दी जाएगी। इस मौके पर फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे, प्रभारी सीओ ललन ठाकुर, कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी, राजस्व कर्मचारी अबरारुल होदा, नपा कर्मी परवेज आलम, जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद, बथनाहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार सहित एसएसबी अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।