जोगबनी में अतिक्रमणकारियों को दिया गया तीन दिन का समय
जोगबनी हि प्र जोगबनी नगर परिषद अंतर्गत कुलदीप स्मारक के पास बिहार सरकार की

जोगबनी हि प्र जोगबनी नगर परिषद अंतर्गत कुलदीप स्मारक के पास बिहार सरकार की जमीन पर हुए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटा दिया है। कार्रवाई के दौरान सरकारी जमीन पर बनी घर तोड़ी गई। ललित पथ के किनारे सरकारी जमीन पर बने घर को हटाने पहुंचे अधिकारियों से लोगों ने घर न तोड़ने की गुहार लगाई। लोगों ने कहा, अचानक घर तोड़ने से हम बेघर हो जाएंगे। खुले आसमान के नीचे रहना पड़ेगा। कुछ दिन का समय दिया जाए। हम भूमिहीन हैं, पहले जमीन दी जाए, फिर घर हटाया जाए। अधिकारियों ने तीन दिन का समय दिया है। कहा तीन दिन में झोपड़ी नहीं हटाई गई तो प्रशासन खुद हटाएगा। सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। नगर प्रशासन ने तकिया बस्ती के पास जिनकी झोपड़ियां हटेंगी, उन्हें बसाने के लिए जमीन देने की बात कही है। अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया। वहीं लोगों को बसने के लिए जमीन दी जाएगी। इस मौके पर फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे, प्रभारी सीओ ललन ठाकुर, कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी, राजस्व कर्मचारी अबरारुल होदा, नपा कर्मी परवेज आलम, जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद, बथनाहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार सहित एसएसबी अधिकारी व जवान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।