Crop Cutting Indicates Good Wheat Production in Shankarpur Area मधेपुरा: चौराहा गांव में गेहूं की क्रॉप कटिंग कराई गई, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsCrop Cutting Indicates Good Wheat Production in Shankarpur Area

मधेपुरा: चौराहा गांव में गेहूं की क्रॉप कटिंग कराई गई

शंकरपुर क्षेत्र में गेहूं की फसल की क्राप कटिंग कराई गई, जिसमें अच्छे उत्पादन के संकेत मिले हैं। मौसम ने रबी फसल को अच्छा समर्थन दिया, लेकिन अचानक बढ़ी गर्मी से चिंता बढ़ गई थी। फिर भी, क्राप कटिंग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 8 April 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
मधेपुरा: चौराहा गांव में गेहूं की क्रॉप कटिंग कराई गई

शंकरपुर। क्षेत्र में गेहूं के फसल की अधिकारी क्राप कटिंग करा रहे हैं। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने सोमवार को चौराहा गांव में गेहूं की क्राप कटिंग कराई है। इस क्राप कटिंग में जिले में अच्छे गेहूं उत्पादन का संकेत मिले हैं। मौसम ने इस साल रबी फसल का अच्छा साथ दिया था। अच्छी बारिश से साथ कड़ाके की सर्दी पड़ी थी जो गेहूं के लिए काफी अनुकूल थी लेकिन अंतिम समय में भीषण गर्मी ने किसानों कि चिंता बढ़ा थी। एकदम से बढ़े तापमान में गेहूं समेत चना की फसल सूखने लगी थी। लोगों को अंदेशा था कि गेहूं सूखने से उत्पादन कम हो जाएगा लेकिन ऐसा क्राप कटिंग से नहीं लग रहा है। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने मौरा झरकाहा पंचायत के चौराहा गांव में किसान सह पूर्व मुखिया राजेन्द्र यादव के खेत में गेहूं की क्राप कटिंग कराई। उनके गाटा संख्या- 8 में त्रिभुजाकार आकार में 10×5 खेत में गेहूं की क्राप कटिंग जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के निगारी में हुई। जिसमें कुल 42 किलो 300 ग्राम प्रति हेक्टेयर गेहूं का उत्पादन का आंकड़ा निकला। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शिवनारायण राउत ने बताया कि यह क्राप कटिंग अच्छे उत्पादन का संकेत है। वैसे पूरे जिले में 35 अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्र में क्राप कटिंग करानी है। सभी परिणाम के बाद भी जिले का औसत उत्पादन निकल कर आएगा। जो पिछले साल से बेहतर है। मौके पर अवर सांख्यिकी पदाधिकारी मुकेश कुमार, किसान सलाहकार तारानंद मंडल,दुखन मंडल, अशोक कुमार, प्रमोद यादव, जयप्रकाश यादव सहित अन्य कई किसान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।