Health Minister Mangal Pandey Inaugurates 30-Bed CHC in Bihar हर पंचायत में बेहतर अस्पताल होगा: मंत्री, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsHealth Minister Mangal Pandey Inaugurates 30-Bed CHC in Bihar

हर पंचायत में बेहतर अस्पताल होगा: मंत्री

वीरपुर, एक संवाददाता। भीमनगर में सोमवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 8 April 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
हर पंचायत में बेहतर अस्पताल होगा: मंत्री

वीरपुर, एक संवाददाता। भीमनगर में सोमवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 4 करोड़ 74 लाख की लागत से बनने वाले 30 बेड वाले सीएचसी के भवन का शिलान्यास भूमि पूजन औरव शिलापट का अनावरण कर किया। इसके बाद जय प्रकाश मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उम्मीद है 9 महीने में यह अस्पताल भवन बन कर तैयार हो जाना चाहिए। पहले की अपेक्षा सदर एवं अनुमंडल अस्पताल का स्वरूप बदला है। पहले बल्ब और पंखे खराब रहते थे, आज मरीज और डॉक्टरों के बैठने की जगह पर एसी लग गया है। हमारी कोशिश है कि सरकारी अस्पताल भी प्राइवेट अस्पताल की तरह साफ सुधरा रहे। जो कमी है उसको बेहतर करेंगे। कहा कि कई क्षेत्र में हम आगे हो रहे हैं। टीकाकरण में पूरे देश में बिहार नंबर वन है। आयुष्मान कार्ड बनने के मामले में हम देश में तीसरे नंबर पर हैं। 3 करोड़ 75 लाख कार्ड बने हैं जो बचे हैं एक अभियान चलाकर उनका भी कार्ड बनेगा। हम जल्द ही दूसरे नंबर पर पहुंचेंगे। दवा पहुंचाने के मामले में बिहार देश में नंबर वन है। नवजात बच्चों की मृत्यु दर में तेजी से कमी आई है। बिहार में एक हजार दस करोड़ रुपए का लाभ आयुष्मान योजना के तहत गरीब परिवार को इलाज के रूप मे मिला है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी जिसे धरातल पर उतरा जा रहा है। सुपौल में 600 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बन रहा है। 19 अस्पताल के नर्मिाण प्रक्रिया शुरू हो रही है, 32 की प्रक्रिया चल रही है। हर पंचायत में बेहतर अस्पताल होगा। 19 हजार स्वाथ्य कर्मियों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है। तीन महीने में नियुक्ति होगी। उन्होंने कहा कि देश में 2014 से पहले मेडिकल कॉलेज की संख्या 370 थी, जो बढ़कर 680 हो चुकी है। अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारियों की कमी को जल्द दूर किया जाएगा। राम जन्म भूमि को सीता की जन्म भूमि से जोड़ने का काम केंद्र की सरकार कर रही है। हम राज्य के लोगों को बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री को पाग पहनाकर स्वागत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।