जमीन विवाद में मारपीट एक दर्जन लोग घायल
किशनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के वार्ड 8 में जमीन विवाद

किशनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के वार्ड 8 में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है। बताया जाता है कि राजपुर पंचायत के वार्ड 8 नेमनमा निवासी सफो खातून और डोमनी खातून के बीच पिछले कुछ महीने से जमीन विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर विवादित जमीन को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में पहले पक्ष से सफो खातून सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से भी डोमनी खातून सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर मारपीट व लूटपाट को लेकर केस दर्ज कराया है। उधर, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि घटना को लेकर दोनो पक्षों से आवेदन मिला है। कहा कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।