Inauguration of Vikram Samvat 2082 Calendar at Saraswati Vidya Mandir हिंदू नववर्ष पर भैया बहनों ने किया पथ संचलन, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsInauguration of Vikram Samvat 2082 Calendar at Saraswati Vidya Mandir

हिंदू नववर्ष पर भैया बहनों ने किया पथ संचलन

फारबिसगंज में सुलोचना देवी डॉ. डीएल दास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विक्रमी संवत 2082 पंचांग का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों और आचार्यों ने भाग लिया। सचिव शिवनारायण दास भानु ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 31 March 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
हिंदू नववर्ष पर भैया बहनों ने किया पथ संचलन

विक्रम संवत 2082 का पंचांग का हुआ विमोचन सरस्वती सह विद्या मंदिर में हुआ कार्यक्रम

फारबिसगंज, एक संवाददाता।

प्रखंड के कटहरा स्थित सुलोचना देवी डॉ. डीएल दास सरस्वती शिशु व विद्या मंदिर में रविवार को नववर्ष आधारित विक्रमी संवत 2082 पंचांग का विमोचन के साथ-साथ पथ संचलन कर समस्त नगरवासियों और ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में प्रतिभावान भैया-बहनों और आचार्यों ने भाग लिया। सचिव शिवनारायण दास भानु ने बताया कि पंचांग में चैत्र मास से लेकर सभी मासों की तिथियों का सरल वर्णन किया गया है। यह तिथि पत्रक घर में रोजाना तिथि, पर्व और त्योहार देखने के लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा कि यह पंचांग भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की परंपराओं से जुड़ा अमूल्य प्रतीक है। यह केवल तिथियों का लेखा-जोखा नहीं, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का सजीव दर्पण है। इसके माध्यम से सनातन धर्म के पर्वों,विशेष अवसरों और दिन-प्रतिदिन की तिथियों की सटीक जानकारी मिलती है। कार्यक्रम की सराहना उपाध्यक्ष राम प्रकाश प्रसाद, उमानंद साह, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय, ममता देवी आदि सदस्यों ने किया। इस मौके पर संरक्षक डॉ.डीएल दास,सदस्य सकल देव मंडल,प्रधानाचार्य आलोक कुमार शर्मा,मीडिया प्रभारी आचार्य अजय कुमार राय,अरविंद कुमार दास,अनिल कुमार,संतोष कुमार, शबनम देवी,रिया कुमारी,विनोद कुमार राय,आयुषी सिंह,जया कुमारी, जयंती कुमारी,रंजीत सिंह, आर्यन कुमार,माला देवी, कृष्ण गोपाल यादव,अभय नायक सहित बड़ी संख्या में अन्य अभिभावक व विद्यालय के भैया बहनें उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।