Joint Meeting on Environmental Issues in Kishanganj Led by District Magistrate किशनगंज: हाथियों से क्षतिग्रस्त फसलों की शीघ्र भरपाई का निर्देश, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsJoint Meeting on Environmental Issues in Kishanganj Led by District Magistrate

किशनगंज: हाथियों से क्षतिग्रस्त फसलों की शीघ्र भरपाई का निर्देश

किशनगंज में जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति, गंगा समिति और अन्य टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में पर्यावरणीय संतुलन, स्वच्छता, वन्यजीव सुरक्षा और अपशिष्ट प्रबंधन पर चर्चा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 29 April 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: हाथियों से क्षतिग्रस्त फसलों की शीघ्र भरपाई का निर्देश

किशनगंज। संवाददाता मंगलवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति (नमामि गंगे), फॉरेस्ट टास्क फोर्स तथा सिंगल यूज प्लास्टिक टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में किया गया। बैठक में जिले में पर्यावरणीय संतुलन, स्वच्छता, वन्यजीव सुरक्षा एवं अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित विषयों की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक में कई प्रमुख निर्णय लिये गये। संयोजक-सह-वन प्रमंडल पदाधिकारी, अररिया द्वारा बताया गया कि नेपाल सीमावर्ती प्रखंड दिघलबैंक व ठाकुरगंज में जंगली हाथियों से फसल एवं मकान को क्षति पहुंची है। कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए हैं - जिनमें 15 मकान एवं 40 फसल क्षति से संबंधित हैं। डीएम ने अंचल अधिकारियों को शीघ्र सत्यापन कर प्रतिवेदन वन प्रमंडल पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया, ताकि प्रभावित किसानों को मुआवजा प्रदान किया जा सके। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा बताया गया कि तकनीकी निविदा खोली जा चुकी है और वित्तीय निविदा की प्रक्रिया जारी है। डीएम ने निर्देशित किया कि वित्तीय निविदा शीघ्र खोली जाए एवं अतिक्रमित भूमि को मुक्त कर रिपोर्ट दी जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।