शिक्षा सेवक दायित्वों को ईमानदारी से करें निर्वहन
कुर्साकांटा में शनिवार को नई बीआरसी में प्रभारी केआरपी उर्मिला देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा सेवकों से उनके दायित्वों को ईमानदारी से निभाने और बच्चों व महिलाओं के केन्द्र...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित नये बीआरसी में शनिवार को नये प्रभारी केआरपी उर्मिला देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में महादलित, अल्पसंख्यक, एवं अतिपिछड़ा वर्ग आंचल अन्तर्गत कार्यरत शिक्षा सेवक व शिक्षा सेवक तालिमी मरकज के कर्मियों को कहा कि आप लोग अपने दायित्वों को ईमानदारी से निर्वहन करें। इसके साथ ही बच्चों व महिलाओं के केन्द्र संचालन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए। इस दौरान प्रपत्र क, ख व ग लिया गया। मौके पर अमित कुमार, हिना प्रवीण, दिलशाद आलम, जीत लाल सरदार, राजेश सरदार, पिंकी कुमारी, सद्दाम हुसैन, रमेश कुमार भारती, चमरु सरदार, राम नाथ ऋषिदेव, लीला नन्द सादा, ब्रह्मानन्द सादा, जीतेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।