Protests in Araria NSUI Demands Jobs and Army Recruitment Amidst Migration Concerns एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsProtests in Araria NSUI Demands Jobs and Army Recruitment Amidst Migration Concerns

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा

अररिया में एनएसयूआई ने पलायन रोकने और नौकरी देने की मांग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया। पेंडिंग सेना भर्ती के अभिराज सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 31 March 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा

अररिया, निज संवाददाता पलायन रोको,नौकरी दो सहित पेंडिंग सेना भर्ती के मुद्दों पर शहर के नवरत्न चौक स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इसमें एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। मीडिया से बात करते हुए पेंडिंग सेना भर्ती के अभिराज सिंह ने कहा कि आज जब हमे अपने परिवार अपने मां बाप की जिम्मेवारी उठानी चाहिए उस समय हम बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे है।भूपेन्द्र कुमार ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि कोरोना के बाद नियुक्ति हो जाएगी लेकिन आज तक हमारी नियुक्ति नहीं हो पायी। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ के उपाध्यक्ष सह एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश यादव ने कहा कि पलायन रोको नौकरी दो यात्रा का असर है की पटना यूनिवर्सिटी में दशकों बाद एनएसयूआई सेंट्रल पैनल की दो सीट जीतने में कामयाब रही है। प्रेस वार्ता में विधायक आबिदुर रहमान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो पहल की है उससे बिहार के छात्र युवा जुड़ रहे है।यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश ग़रीब दास ने कहा कि यह यात्रा बिहार के कांग्रेस या एनएसयूआई या आईवाईसी की यात्रा नहीं है बल्कि उन तमाम लोगो का मंच है जो बिहार में सम्मान के साथ रोजगार चाहते है।कन्हैया कुमार पर पूछे गए सवाल के जवाब में शिव प्रकाश ग़रीब दास ने कहा कि यह यात्रा किसी व्यक्ति विशेष की नहीं है।कन्हैया कुमार को कुछ आवश्यक कार्य के लिए बाहर जाना पड़ा है। लेकिन वे अगले दिन फिर से यात्रा में शामिल हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।