बांका: मंदार में रोपवे नहीं आरंभ होने से सैलानी हो रहे निराश
बौंसी (बांका)। मंदार पर्वत पर रोपवे सेवा न शुरू होने से सैलानियों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी की छुट्टियों में बड़ी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं, लेकिन रोपवे बंद होने के कारण उन्हें...

बौंसी (बांका)। प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल मंदार पर्वत पर रोपवे सेवा शुरू न होने से सैलानियों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी की छुट्टियों में बड़ी संख्या में लोग मंदार पर्वत की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन रोपवे चालू न होने के कारण उन्हें पैदल ही चढ़ाई करनी पड़ रही है। स्थानीय दुकानदारों और गाइडों ने बताया कि रोपवे बंद होने से पर्यटकों की संख्या में भी कमी आई है। यह स्थिति स्थानीय व्यापार पर भी असर डाल रही है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द रोपवे सेवा चालू करने की मांग की है। गौरतलब है कि तकनीकी कारणों से कुछ माह पूर्व रोपवे सेवा बंद कर दी गई थी। जिला प्रशासन की ओर से अब तक इसकी मरम्मत या पुनः संचालन को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।