औरंगाबाद में एम्स की मांग जनहितकारी : हम
हसपुरा में, हम(सेक्युलर) पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के नेताओं ने राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा द्वारा सासाराम और औरंगाबाद के बीच एम्स निर्माण की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह जनहित में है...

हसपुरा, संवाद सूत्र। हम(सेक्युलर) पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष कवींद्र कुमार निराला और प्रवक्ता मृतुंजय कुमार सिंह ने शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा द्वारा राज्यसभा में सासाराम एवं औरंगाबाद के बीच एम्स निर्माण की मांग को जनहितकारी मांग बताया है। औरंगाबाद और सासाराम के इलाके को लोगों को इलाज के लिए करीब 150 किमी की दुरी तय कर पटना एम्स जाना पड़ता है। इस विषम परिस्थिति में लोकप्रिय नेता उपेंद्र कुशवाह की मांग उचित एवं अति जनहिकारी कदम है। हमलोगों को पूरा विस्वास है की केंद्र की लोकप्रिय सरकार इस पर तुरंत संज्ञान लेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।