जोगिया में खड़ी थी गाड़ी, पानीपत में कट गया टोल शुल्क
बारूण थाना क्षेत्र के काश गांव निवासी मिथिलेश के साथ घटी घटना, मामले की जांच करने की लगाई गुहार व व व व व व व व व व व व व

गाड़ी घर पर लगी थी और इधर पानीपत के टोल प्लाजा पर फास्ट टैग खाते से पैसे कट गए। यह घटना बारुण थाना क्षेत्र के काश गांव निवासी मिथिलेश कुमार ठाकुर के साथ घटी। उनकी डिजायर कार उनके घर जोगिया में लगी हुई थी और इधर उनके मोबाइल पर टोल शुल्क काटने का संदेश प्राप्त हुआ। इसके बाद वह डर गए। उन्होंने इसकी सूचना औरंगाबाद परिवहन कार्यालय के साथ ही बारुण थाना में भी दी है। जानकारी के अनुसार काश गांव निवासी मिथिलेश कुमार ठाकुर के घर में एक डिजायर कार है। उनके द्वारा एक घर जोगिया में बनवाया जा रहा था और कार भी वहीं लगा दी गई थी। बुधवार की रात में वह अपने घर काश जाकर सोए हुए थे जहां देर रात मोबाइल पर एक संदेश प्राप्त हुआ कि उनकी गाड़ी का पानीपत टोल प्लाजा पर शुल्क कटा है। उन्होंने देखा कि उनके फास्ट टैग वाले खाते से राशि कटने के बाद शेष बकाया 395 रुपए दिख रहे हैं। वह तत्काल जोगिया पहुंचे जहां गाड़ी लगी हुई थी। उन्होंने इसकी सूचना जिला परिवहन कार्यालय में दी। यहां से जानकारी लेकर बारुण थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि कुछ समय पूर्व उन्होंने नई कार खरीदी थी और उसे जोगिया में ही नए घर पर लगाते हैं। पानीपत में शुल्क कैसे कटा, इसके बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं है। उन्होंने इसकी जानकारी एसबीआई में भी दी क्योंकि फास्ट टैग वहीं से लिया हुआ था। वहां से भी शुल्क कटने की तो पुष्टि हुई लेकिन अन्य कोई सहायता नहीं मिली। कहा कि संभव है कि उनकी गाड़ी नंबर का इस्तेमाल कोई अन्य व्यक्ति कर रहा है। हालांकि फास्ट टैग उनकी गाड़ी में सुरक्षित लगा हुआ है। इस संबंध में एमवीआई के. के. त्रिपाठी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया था। उन्होंने थाना जाकर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है। परिवहन विभाग की इसमें कोई भूमिका नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।