Police Arrest Two Traffickers with 33 Bottles of Alcohol in Amba 33 बोतल शराब के साथ दो धराए, बाइक जब्त, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsPolice Arrest Two Traffickers with 33 Bottles of Alcohol in Amba

33 बोतल शराब के साथ दो धराए, बाइक जब्त

अंबा पुलिस ने बैरांव नहर रोड से 33 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। ये बाइक से शराब ले जा रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार कारोबारी शशिकांत कुमार और शिवम...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 7 March 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
33 बोतल शराब के साथ दो धराए, बाइक जब्त

अंबा, संवाद सूत्र। अंबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के बैरांव नहर रोड से 33 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। वे बाइक से शराब की खेप ले जा रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें पकड़ा गया है। गिरफ्तार कारोबारी में देव थाना क्षेत्र के करमडीह निवासी शशिकांत कुमार व गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवम कुमार का नाम शामिल है। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि इस मामले में बिहार संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज करते हुए दोनों कारोबारी को जेल भेज दिया गया है। नदी से जब्त किया बालू लदा ट्रैक्टर अंबा, संवाद सूत्र। रिसियप पुरुष ने थाना क्षेत्र के बुमरू गांव के समीप नदी से एक बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस की भनक लगते ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। गाड़ी थाना ले आया गया है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है पड़ोसी के दामाद ने कर ली घर में चोरी मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र के मंगरावां गांव में कारु भुईयां के घर चोरी की घटना घटी। चोर बेटे की शादी के लिए घर मे रखे कपड़े, अन्य सामग्रियां व नगदी उड़ा ले गए। घटना के दो दिन बाद चोरी की कलई खुल गई। पड़ोसी कुमकुम रिकियासन के दामाद झारखंड प्रदेश के झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज के सनोज रिकियासन इसका आरोपी बना। वह ससुराल में ही रहता है। ग्रामीणों ने उसे पड़कर पूछताछ की। उसने चोरी की बात स्वीकार की। पहले भी वह इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।