साइकिल से ले जा रहे थे शराब की खेप, धराए
अंबा पुलिस ने परता स्कूल के समीप दो साइकिलों पर ले जाए जा रहे 160 बोतल विदेशी शराब जब्त की। थानाध्यक्ष राहुल राज के अनुसार, दो कारोबारी प्रेम कुमार और बिगन ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई...
Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 3 March 2025 11:56 PM

अंबा, संवाद सूत्र। अंबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के परता स्कूल के समीप पक्की सड़क से दो साइकिल पर ले जाए जा रहे कुल 160 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि इस क्रम में दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। इनमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रावल बिगहा निवासी प्रेम कुमार तथा कुंडा निवासी बिगन ठाकुर के नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में बिहार प्राथमिकी दर्ज की गई है और गिरफ्तार दोनों कारोबारी को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।