SBI Provides Enhanced Banking Facilities to Livelihood Groups in Amba जीविका समूह को मिलेगी बेहतर बैंकिंग सुविधा, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsSBI Provides Enhanced Banking Facilities to Livelihood Groups in Amba

जीविका समूह को मिलेगी बेहतर बैंकिंग सुविधा

अंबा में जीविका समूह को एसबीआई द्वारा बेहतर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। रीजनल मैनेजर अमित कुमार ने बैठक में कहा कि समूह की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा। बैठक में कई पंचायतों के सीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 19 March 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
जीविका समूह को मिलेगी बेहतर बैंकिंग सुविधा

अंबा, संवाद सूत्र। जीविका समूह को एसबीआई के द्वारा बेहतर बैंकिंग सुविधा मिलेगी। बैंक में उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो इस बात का ख्याल रखा जाएगा। उनकी समस्याओं का भी तत्काल समाधान किया जाएगा। ये बातें रीजनल मैनेजर अमित कुमार ने मंगलवार को जीविका के अंबे संकुल की बैठक में कही। बैठक में ऋण प्रबंधक पंचम दांगी, अंबा शाखा के प्रबंधक विशाल कुमार आदि थे। बैठक में जीविका के अम्बा, बैरांव, सिमरा, दधपा आदि पंचायत के सीएम शामिल हुए। बैठक में उन्हें अधिकतम जमा-निकासी व दस्तावेज की तैयारी के बारे में बताया गया। बीपीएम धनंजय कुमार ने कहा कि जीविका समूह को बैंक के द्वारा सराहनीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बैंक से पैसे प्राप्त कर समूह बेहतर काम कर रहे हैं। इस मौके पर एफआई नोडल कपिलदेव प्रसाद, क्षेत्रिय समन्वयक विनय कुमार, सामुदायिक समन्वयक विभा कुमारी, संकुल संघ की लीडर समेत अन्य लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।