DIG Harkishore Rai Inspects Cyber Police Station in Bagaha Ensures Accountability in Pending Cases डीआईजी ने किया साइबर थाने का निरीक्षण, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsDIG Harkishore Rai Inspects Cyber Police Station in Bagaha Ensures Accountability in Pending Cases

डीआईजी ने किया साइबर थाने का निरीक्षण

बगहा में चंपारण क्षेत्र के डीआईजी हरकिशोर राय ने साइबर थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन में कोताही बर्दाश्त न करने का निर्देश दिया। थाना में अभिलेखों की जांच की गई और महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 17 May 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
डीआईजी ने किया साइबर थाने का निरीक्षण

बगहा, नप्र। लंबित कांडों के निष्पादन एवं संचिकाओं के संधारण में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी की जवाबदेही तय कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें चंपारण क्षेत्र के डीआईजी हरकिशोर राय ने कहीं। वे शुक्रवार की देर शाम बगहा पुलिस जिला के साइबर थाने के निरीक्षण को लेकर बगहा पहुंचे थे। चंपारण परिक्षेत्र के डीआईजी हरकिशोर राय ने शुक्रवार की देर शाम साइबर थाना का औचक निरीक्षण किया। डीआईजी के थाना परिसर पहुंचते ही पुलिस कर्मियों द्वारा गॉड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी। इसके पश्चात ही डीआईजी ने थाना में पहुंच संधारित पंजियों,अभिलेखों एवं संचिकाओं का विधिवत जांच की।

थाना सिरिस्ता कक्ष के समानों का रख-रखाव को लेकर पदाधिकारियों से समीक्षा। लंबित कांडो का ससमय निष्पादन, महिला हेल्प डेस्क,जिला कंट्रोल रूम व अपराध नियंत्रण से संबंधित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान एसपी सुशांत कुमार सरोज एवं एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र ,पुलिस अंचल निरीक्षक बगहा संजय पाठक, थानाध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारी व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।