Fire in Machchhargawan Market Destroys Four Shops Due to Short Circuit शॉर्ट सर्किट से लगी आग से चार दुकानें जलकर राख, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFire in Machchhargawan Market Destroys Four Shops Due to Short Circuit

शॉर्ट सर्किट से लगी आग से चार दुकानें जलकर राख

शनिचरी के योगापट्टी के मच्छरगांवा बाजार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे चार दुकानों को नुकसान पहुंचा। नवीन पटवा की दुकान को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, जिसमें गोदरेज का फर्नीचर जलकर राख हो गया। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 27 May 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
शॉर्ट सर्किट से लगी आग से चार दुकानें जलकर राख

शनिचरी,एक संवाददाता। योगापट्टी के मच्छरगांवा बाजार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने चार दुकानों को जलाकर राख में तब्दील कर दिया । जिसमें लाखों की छती हुई है । घटना रविवार की देर रात की बताई जा रही है। हालाकि किसके दुकान में शॉर्ट सर्किट लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना में हथिया गांव निवासी नवीन पटवा मच्छरगांवा बाजार निवासी बृजेश प्रसाद जायसवाल, बबलू सिंह व शमशाद मियां का दुकान जल कर राख में तब्दील हो गया है। सबसे ज्यादा छती नवीन पटवा को हुई है उसके दुकान में रखा गोदरेज का अलमारी पलंग टेबुल कुर्सी आदि सबकुछ नष्ट हो गया है।

वहीं बबलू सिंह बृजेश जैसवाल शमशाद मियां के दुकान में रखा हुआ मुर्गा व फर्नीचर जलकर नष्ट हो गया है। इस हादसे से पीड़ित परिवार में मायूसी छाई हुई है। पीड़ित दुकानदारों को नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने संतावना दिया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात करीब तीन बजे दुकान के आसपास के लोग सड़क पर लघुशंका के लिए निकले तो देखा कि झोपड़ी की दो दुकान जल रही है । उन्होंने चीख चीखकर कर लोगों से बताया और आसपास के लोगों को उठाया । ग्रामीण घटना की जानकारी पीड़ित दुकानदारों को दिया और अग्निशमन टीम को दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।