बगहा-पाटलिपुत्र इंटरसिटी ट्रेन अब बगहा से चार बजे खुलेगी
नरकटियागंज, हिसं। 15202 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का समय 14 अप्रैल से बदल जाएगा। बगहा से यह ट्रेन अब सुबह 4 बजे और नरकटियागंज से 5 बजे पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रियों को सुबह जल्दी उठने की...

नरकटियागंज, हिसं। बगहा से पाटलिपुत्र पाटलिपुत्र जाने वाली 15202 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का समय 14 अप्रैल से बदल जाएगा। यह ट्रेन अब बगहा से सुबह 3.15 की जगह चार बजे और नरकटियागंज से सुबह 4.25 की जगह पांच बजे पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर द्वारा जारी एक पत्र में दी गई है। पूर्व में यह ट्रेन बेतिया में सुबह में 5.06 बजे पहुंचकर 5.09 बजे खुलती थी किंतु अब यह ट्रेन 5.42 बजे पहुंचकर 5.45 बजे प्रस्थान करेगी। रेल यात्री सोहन कुमार, संजीत मिश्रा, रामायण ठाकुर आदि ने बताया कि पाटलिपुत्र के लिए चलने वाली एकमात्र ट्रेन में यात्रा करने के लिए सुबह में जगना पड़ता था। किंतु अब ट्रेन के समय में थोड़ी बढ़ोतरी होने से हमें राहत मिलेगी। रेल यात्री दिनेश गुप्ता, पुरूषोतम झुनझुनवाला, केदार सिंह, मनमोहन जायसवाल आदि ने बताया कि नरकटियागंज जंक्शन से सुबह में पांच बजे ट्रेन पकड़ना काफी आसान होगा। इंटरसिटी ट्रेन के समय में बढ़ोतरी होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी। गर्मी के दिनों में वे अपने गांव से भी यहां आकर ट्रेन पकड़ सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहले इस ट्रेन में सवार होने के लिए रात में ही नरकटियागंज जंक्शन पर आ जाते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।