जगदीशपुर में शराब संग छह धंधेबाज धराये, जेल
जगदीशपुर में पुलिस ने छापेमारी के दौरान छह शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 95 लीटर विदेशी शराब और दो बाइकें जप्त की हैं। यह अभियान सदर-2 एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी के नेतृत्व में चलाया...

जगदीशपुर,एक संवाददाता।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगह से छापेमारी के दौरान भारी मात्रा मे शराब के साथ छ शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।वही इस अभियान मे पुलिस ने दो बाइक भी जप्त की है।जगदीशपुर चौक पर शनिवार की देर संध्या सदर-2 एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी के नेतृत्व अभियान चलाया गया। बैरिया के फुलियाखांड़ के बीरबल यादव व नीतीश कुमार को छ पीस फ्रुटी शराब करीब सवा लीटर शराब व जगदीशपुर के बुलेट कुमार व सूरज कुमार के पास से तीन लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया व दो बाइक भी जप्त किए गये है।जबकि कठैया विशुनपूरा के संजीत कुमार व नौतन के धूमनगर के अभिलाख मांझी को भी एक लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। सदर-2 एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेशानुसार जगदीशपुर चौक पर जगदीशपुर एसएचओ राहुल सिंह के साथ वाहन जांच अभियान चलाए गये। जिस दौरान छ लोगों शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने खलवा गहिरी के पुरंदरपुर पावर सब स्टेशन के समीप से करीब 357 पीस कुल 95 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।