रंगदारी व मारपीट करने के मामले में एफआईआर
नौतन के मंगलपुर कला में जमीन पर कब्जा और रंगदारी का मामला सामने आया है। रामक्षत्रिय सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी निजी जमीन पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा करने की कोशिश की और रंगदारी मांगने के लिए धमकी...

नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मंगलपुर कला में विगत दिन पूर्व हुई मारपीट व रंगदारी से जमीन पर कब्जा करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। रामक्षत्रिय सिंह ने अपने आवेदन में बताया कि उनकी निजी जमीन जिसका खाता 44 खेसरा 1675 जो मंगलपुर गुदरिया मौजा में है। उनकी जमीन का केअर टेकर अशोक प्रसाद,जागु पासवान जो मंगलपुर कला के निवासी हैं। केअर टेकर अशोक प्रसाद ने घटना से दो दिन पहले उनको बताया कि छठु सिंह व कन्हैया सिंह आकर बोले है की रंगदारी में पांच लाख रुपया अपने मालिक से बोल दो देने के लिए नहीं तो जमीन में लगे पीलर को तोड़ जबरन जमीन कब्जा कर लेंगे। रंगदारी नहीं देने पर 11 अप्रैल की सुबह मंगलपुर गुदरिया के छठु सिंह, कन्हैया सिंह, रामाशंकर सिंह, बलिंद्र सिंह,मिंटू देवी, किरण देवी सहित अज्ञात लोगों ने उनकी निजी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया और जमीन में लगे पिलर को तोड़कर ध्वस्त कर दिया गया। जमीन की पिलरिग अंचल की पैमाइश एवं स्थानीय पुलिस की देखरेख में की गई थी। उनके जमीन के केअर टेकर अशोक प्रसाद ने जब उक्त लोगों को रोकने का प्रयास किया तब ये सभी नामजद लोगों ने अशोक प्रसाद के गले में गमछा लपेट कर जान से मारने का प्रयास किया। वहीं जब अशोक प्रसाद को बचाने जग्गू पासवान गए तो उनको भी पकड़ कर मारने पीटने लगे एवं जाति सूचक गाली दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।