Road construction will be done from Rs 89 lakhs 89 लाख रुपये से होगा सड़क निर्माण, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsRoad construction will be done from Rs 89 lakhs

89 लाख रुपये से होगा सड़क निर्माण

मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत प्रखंड के बखरी घोडाघाट से लेकर खैरहनी तक बनने वाले सडक का शिलान्यास षनिवार को विद्यायक भागीरथी देवी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 17 Nov 2019 05:51 PM
share Share
Follow Us on
89 लाख रुपये से होगा सड़क निर्माण

मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत प्रखंड के बखरी घोडाघाट से लेकर खैरहनी तक बनने वाले सडक का शिलान्यास षनिवार को विद्यायक भागीरथी देवी ने किया।

इस मौके पर विद्यायक श्रीमती भागीरथी ने कहा कि आज गांव - गांव में सड़क का जाल बिछ गया है। प्रदेष की एनडीए गठबधंन की सरकार लगातार इस दिषा में काम कर रही है। उन्होने कहा कि सडको का जाल बिछने से आवागमन में सुविधा मिली है। विद्यायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत एक किलोमीटर से अधिक लंबे बनने वाले इस सडक पर 84 लाख 26 हजार 387 रूपये खर्च होगें। विद्यायक ने कहा कि निमार्ण में किसी तरह की गडबडी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होने कहा कि इस सड़क के निमार्ण से इस पंचायत के लोगो को लाभ मिलेगा। वही मुखिया रामकृष्ण खतईत ने सडक निमार्ण की इस योजना के लिये विद्यायक को धन्यवाद दिया। इस मौके पर परसौनी पंचायत के पूर्व मुखिया अजय खतईत, जनक साह, हर्षनारायण महतो, अजय षुकला, मुकेष कुमार, विद्यायक प्रतिनिधि राजेश राम समेत अन्य लोगो ने अपने विचार रखे। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण कार्य विभाग के तहत इस सड़क का निमार्ण कराया जा रहा है। पीएमजीएसवाई योजना के तहत बनने वाले इस सडक के निमार्ण से खैरहनी गांव के लोगो को सुविधा मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।