bangladeshi man tried to enter in india caught by ssb in bihar supal district नेपाल के रास्ते भारत में घुस रहा संदिग्ध बांग्लादेशी पकड़ाया, जेल भी जा चुका है, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़bangladeshi man tried to enter in india caught by ssb in bihar supal district

नेपाल के रास्ते भारत में घुस रहा संदिग्ध बांग्लादेशी पकड़ाया, जेल भी जा चुका है

  • पूछताछ करने पर इस व्यक्ति ने बताया की वर्ष 2010-11 में मुंबई पुलिस द्वारा इसे बांग्लादेशी नागरिक होने के आधार पर पकड़ा गया था और इसेने 6 महीने की जेल भी हुई थी। नकली दस्तावेज दिखाने तथा पहचान छुपाने के आधार पर व्यक्ति को आवश्यक कार्यवाही के साथ थाना कुनौली को सुपुर्द कर दिया गया

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमThu, 20 March 2025 09:23 AM
share Share
Follow Us on
नेपाल के रास्ते भारत में घुस रहा संदिग्ध बांग्लादेशी पकड़ाया, जेल भी जा चुका है

बिहार में एक संदिग्ध बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है। सुपौल जिले में 45वीं वाहिनी एसएसबी की सीमा चौकी कुनौली ने चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान एक सन्दिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी कुनौली के जिम्मेवारी क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा पर चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान तैनात एसएसबी जवानों द्वारा नेपाल से भारत जा रहे व्यक्ति को संदेहजनक परिस्थितियों में रोक कर पूछताछ की गई।

पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपने सामान की तलाशी देने से इंकार कर दिया एवं नकली पहचाह पत्र दिखाया। पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम मोल्ला अकबर पुत्र मोल्ला रफ़ी , उम्र 49 साल आधार कार्ड के हिसाब से वास्तविक उम्र-65 वर्ष ग्राम-तेंतुलबेरिया , थाना+पोस्ट-नक्शीपाड़ा जिला नादिया पश्चिम बंगाल -741138 बताया।

ये भी पढ़ें:बिहार में जमीन सर्वे के लिए रिश्वत की डिमांड, रंगेहाथ घूस लेते धराया कानूनगो
ये भी पढ़ें:चोर-चोर का शोर मचा बिहार पुलिस पर हमला, दारोगा घायल; ईंट-पत्थर की बौछार

पूछताछ करने पर इसी व्यक्ति ने बताया की वर्ष 2010-11 में मुंबई पुलिस द्वारा इसे बांग्लादेशी नागरिक होने के आधार पर पकड़ा गया था और इसेने 6 महीने की जेल भी हुई थी। नकली दस्तावेज दिखाने तथा पहचान छुपाने के आधार पर व्यक्ति को आवश्यक कार्यवाही के साथ थाना कुनौली को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक जयदेव घोष एवं अन्य जवान उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:बिहार कांग्रेस के नए बॉस राजेश कुमार ने लगाई दिल्ली में हाजिरी, चुनाव पर चर्चा
ये भी पढ़ें:भैंस चोरी के शक में बिहार में मर्डर, पीट-पीट कर युवक को मारा
ये भी पढ़ें:बिहार के 7 जिलो में गरजऔर वज्रपात का येलो अलर्ट, पटना में बारिश; कैसा रहेगा मौसम