नेपाल के रास्ते भारत में घुस रहा संदिग्ध बांग्लादेशी पकड़ाया, जेल भी जा चुका है
- पूछताछ करने पर इस व्यक्ति ने बताया की वर्ष 2010-11 में मुंबई पुलिस द्वारा इसे बांग्लादेशी नागरिक होने के आधार पर पकड़ा गया था और इसेने 6 महीने की जेल भी हुई थी। नकली दस्तावेज दिखाने तथा पहचान छुपाने के आधार पर व्यक्ति को आवश्यक कार्यवाही के साथ थाना कुनौली को सुपुर्द कर दिया गया

बिहार में एक संदिग्ध बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है। सुपौल जिले में 45वीं वाहिनी एसएसबी की सीमा चौकी कुनौली ने चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान एक सन्दिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी कुनौली के जिम्मेवारी क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा पर चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान तैनात एसएसबी जवानों द्वारा नेपाल से भारत जा रहे व्यक्ति को संदेहजनक परिस्थितियों में रोक कर पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपने सामान की तलाशी देने से इंकार कर दिया एवं नकली पहचाह पत्र दिखाया। पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम मोल्ला अकबर पुत्र मोल्ला रफ़ी , उम्र 49 साल आधार कार्ड के हिसाब से वास्तविक उम्र-65 वर्ष ग्राम-तेंतुलबेरिया , थाना+पोस्ट-नक्शीपाड़ा जिला नादिया पश्चिम बंगाल -741138 बताया।
पूछताछ करने पर इसी व्यक्ति ने बताया की वर्ष 2010-11 में मुंबई पुलिस द्वारा इसे बांग्लादेशी नागरिक होने के आधार पर पकड़ा गया था और इसेने 6 महीने की जेल भी हुई थी। नकली दस्तावेज दिखाने तथा पहचान छुपाने के आधार पर व्यक्ति को आवश्यक कार्यवाही के साथ थाना कुनौली को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक जयदेव घोष एवं अन्य जवान उपस्थित थे।