Water Crisis in Shambhugan Villagers Struggle Amidst PHED Negligence कसबा गांव के वार्ड संख्या 12 में दर्जनों महादलित घर पेयजल से बंचित, ग्रामीण परेशान, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsWater Crisis in Shambhugan Villagers Struggle Amidst PHED Negligence

कसबा गांव के वार्ड संख्या 12 में दर्जनों महादलित घर पेयजल से बंचित, ग्रामीण परेशान

शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में पीएचइडी विभाग की उदासीनता से पेयजल की किल्लत बढ़ गई है। क्षेत्र के वि

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 18 May 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
कसबा गांव के वार्ड संख्या 12 में दर्जनों महादलित घर पेयजल से बंचित, ग्रामीण परेशान

शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में पीएचइडी विभाग की उदासीनता से पेयजल की किल्लत बढ़ गई है। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नल - जल - योजना धरातल पर सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रहा है। भीषण गर्मी में लोग पेयजल के लिए परेशान हैं। इस क्रम में कसबा पंचायत के वार्ड संख्या 12 में दर्जनों महादलित घर पेयजल से बंचित हैं। महादलित टोला वासियों ने बताया कि सरकार द्वारा सात निश्चय योजना में सबसे महत्वपूर्ण नल - जल - योजना है। ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसमें जल ही जीवन है। लेकिन जबसे पीएचईडी विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है, तबसे और अधिक परेशानी बढ़ गई है।

पानी के वगैर जीवन की कल्पना निरर्थक साबित हो रही है। सुबह होते ही घर की महिलाएं पानी की जुगाड़ के लिए निकल पड़ते हैं। महादलित टोला वासियों ने बताया कि भू-जल स्तर काफी नीचे चले जाने से अधिकांश चापानल ने पानी का साथ छोड़ दिया है। जबकि कुंआ खुद प्यासी बनी हुई है। जिससे पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। कसबा पंचायत के शोभनाथपर गांव में चार दर्जन से भी अधिक महादलित घरों में पेयजल के लिए हाहाकार है। पूर्व जिला परिषद सदस्य रीता देवी , कामरेड रणवीर कुशवाहा, बबलू दास, पप्पू दास सहित अन्य ने बताया कि महादलित टोला में एक सरकारी चापानल है , वह भी खराब है। जलमीनार का कोई लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। ग्रामीण पानी के लिए दूसरे घरों में सुबह - शाम डिब्बा व बाल्टी लेकर पानी का चक्कर लगाते रहते हैं। जिसमें कभी-कभी तो लोग दुत्कार कर भगा देते हैं। जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी तक गुहार लगाई। लेकिन कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है। बताया कि यदि विभाग अविलंब समस्या का समाधान नहीं करती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा। पीएचइडी विभाग के अभियंता सुबोध कुमार ने बताया कि समस्या समाधान के लिए प्रयासरत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।