54th National Safety Week Concludes with HURL s Celebration and Awareness Programs समारोहपूर्वक हुआ हर्ल में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai News54th National Safety Week Concludes with HURL s Celebration and Awareness Programs

समारोहपूर्वक हुआ हर्ल में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन

बीहट में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन हर्ल द्वारा समारोहपूर्वक किया गया। इस दौरान कई स्कूलों के बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुरक्षा जागरूकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 12 March 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
समारोहपूर्वक हुआ हर्ल में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन

बीहट। 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन हर्ल के द्वारा समारोहपूर्वक किया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत हुए कार्यक्रम में हर्ल के अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदाकर्मियों तथा कई स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कारखाना प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि सुरक्षा सप्ताह के तहत कई स्कूल के बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता, हर्ल बरौनी इकाई के आसपास के क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटकों के जरिये सुरक्षा प्रवृतियों को लेकर जागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया। हर्ल के कर्मचारियों व अधिकारियों व उनके परिवार जनों के बीच भी कई तरह के प्रतियोगिता आयोजित किये गये। सफल प्रतिभागियों को सुरक्षा सप्ताह के समापन के मौके प परियोजना प्रमुख संजय कुमार गुप्ता के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कारखाना प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक तथा कार्यस्थल पर सुरक्षित माहौल को बढ़ाबा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष हर्ल के द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। इस बार हर्ल के साझेदारों ने आपस में बैठकर एक दूसरे के सहयोग का संकल्प भी लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।