बीआर 09 परियोजना के कार्य को ससमय करें पूरा: रिफाइनरीज निदेशक
फोटो नं.21,रिफाइनरीज़ निदेशक अरविंद कुमार का अभिवादन करते कार्यकारी निदेशक सह बरौनी रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश।

बीहट, निज संवाददाता। दो दिवसीय दौरे पर आए निदेशक (रिफाइनरीज़) अरविंद कुमार ने बीआर 09 परियोजना की प्रगति की समीक्षा की तथा परियोजना के कार्य को ससमय पूरा करने को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। रिफाइनरीज़ निदेशक अरविंद कुमार का स्वागत कार्यकारी निदेशक एवं बरौनी रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप) संजय रायज़ादा, कार्यकारी निदेशक (परियोजना) रिफाइनरी मुख्यलाय जॉयदीप चौधरी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया। रिफाइनरीज़ निदेशक ने एवीयू-थ्री यूनिट के लिए इन-हाउस विकसित डिजिटल ट्विन एवं रियल-टाइम ऑप्टिमाइज़र का शुभारंभ भी किया। यह इंडियन ऑयल की रिफाइनरियों में रियल-टाइम ऑप्टिमाइज़र का पहला कार्यान्वयन है। इसे एडवांस्ड प्रोसेस कंट्रोल (एपीसी) के साथ एकीकृत किया गया है, जिसमें मॉडल-आधारित गुणवत्ता परिणामों को नियंत्रित मानदंड के रूप में उपयोग किया जा रहा है । यह पहल रिफाइनरी की संचालन क्षमता, सुरक्षा और सकल रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) में उल्लेखनीय सुधार लाने के लिए बनाई गई है। बीआर-09 परियोजना की समीक्षा के दौरान, जिसमें महत्वपूर्ण पैकेजों के पी.एम.सी. शामिल थे श्री कुमार ने इसे राष्ट्रीय महत्व की परियोजना बताते हुए गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध निष्पादन पर बल दिया। उन्होंने विशेष रूप से युवा अधिकारियों को जिज्ञासु और सक्रिय बने रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पीएसएम एवं रिलेबिलिटी एंड टर्नअराउंड जैसे नवस्थापित विभागों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए अनुभवी अधिकारियों से आह्वान किया कि वे इन प्रणालियों को मज़बूत बनाने में सक्रिय योगदान दें जिससे संयंत्रों की विश्वसनीयता में वृद्धि हो और जोखिमों की बेहतर पहचान के माध्यम से शून्य दुर्घटनाओं का लक्ष्य हासिल किया जा सके। बैठक में परिचालन उत्कृष्टता, सुरक्षा मानकों और रणनीतिक पहलों पर चर्चा की गई। कॉरपोरेट संचार की वरिष्ठ प्रबंधन मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि कई साइट का निरीक्षण भी रिफाइनरीज निदेशक ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।