स्वच्छता कार्यक्रम के तहत निबंध व पेंटिंग
गढ़हरा(बरौनी) में बीएसएस उच्च विद्यालय, राजवाड़ा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर परिषद बीहट और विद्यालय के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें 200 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें निबंध और...

गढ़हरा(बरौनी)। बीएसएस उच्च विद्यालय, राजवाड़ा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत नगर परिषद बीहट और विद्यालय के संयुक्त प्रयास से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में करीब 200 बच्चों ने भाग लिया। इसके अंतर्गत निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों के द्वारा आसपास के मोहल्ले में जागरूकता रैली एवं मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। मौके पर विद्यालय प्रधान श्रीमती श्वेता , स्वच्छता पदाधिकारी प्रदीप कुमार ,प्रधान लिपिक राज कुमार , प्रवीण कुमार, नीरज कुमार, संदीप कुमार, कंचन, रंजना,राकेश सहित अन्य कार्यालय कर्मी शिक्षक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।