मोटर चोरी की घटनाएं बढ़ीं, किसान परेशान
मटिहानी में सैदपुर निवासी बीस सूत्री के सदस्य फिरदौस आलम के डेरा से चोरों ने मोटर चुरा ली। आलम ने बताया कि चोरों ने बिजली पर संचालित मोटर का तार काटकर मोटर चुराई। इससे किसानों को आर्थिक परेशानियों का...

मटिहानी। सैदपुर निवासी बीस सूत्री के सदस्य फ़िरदौस आलम के डेरा के पास से चोरों ने मोटर चोरी कर ली। आलम ने बताया कि वर्षो से वे मटिहानी थाना क्षेत्र के सैदपुर बहियार में अपना डेरा बना खेती कर रहे हैं। सिंचाई के लिये वह अपने डेरा के समीप मोटर लगाए हुए थे। सोमवार की रात करीब आठ बजे वे अपने डेरा से घर गए तब तक सब कुछ ठीक ठाक था। मंगलवार सुबह जब डेरा पर पहुंचे तो देखा कि मोटर गायब है। चोरों के द्वारा बिजली पर संचालित मोटर का तार काटकर मोटर की चोरी कर ली गयी है। इधर, सैदपुर निवासी मो पोलो, रामपुर निवासी मुकेश पंडित, गोदरगांवा निवासी मनीष कुमार आदि ने बताया की कई महीने पूर्व उनलोगों का भी मोटर चोरी हो चुका है। पुलिस प्रशासन के द्वारा न तो मोटर की बरामदगी की जा सकी है और न ही चोरों को पकड़ा ही जा सका है। पुलिस के द्वारा सिर्फ कागजी घोड़ा दौड़ाया जाता है। उन्होंने बताया कि मोटर चोरी से किसानों को आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। चोरों की धर-पकड़ नहीं होने से चोरों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। इधर, मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मोबाइल पर दी गयी है। लिखित शिकायत मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।