Newborn Baby Found Buried in Hospital Mother Arrested in Barouni कलयुगी मां ने नवजात को दफनाया, पुलिस की तत्परता से बची जान, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsNewborn Baby Found Buried in Hospital Mother Arrested in Barouni

कलयुगी मां ने नवजात को दफनाया, पुलिस की तत्परता से बची जान

बरौनी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल से नवजात शिशु गायब होने की घटना से अफरातफरी मच गई। पुलिस ने जांच के दौरान मां को गिरफ्तार किया, जिसने अपने नवजात को मिट्टी में दबा दिया था। पुलिस ने समय रहते बच्चे को बचा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 14 April 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
कलयुगी मां ने नवजात को दफनाया, पुलिस की तत्परता से बची  जान

बरौनी,निज संवाददाता। फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौनी राजेन्द्र रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में रविवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब हॉस्पिटल से एक नवजात शिशु के गायब होने की बात सामने आई। मामला जब थाना तक पहुंचा तो पुलिस सक्रिय हुई। एसआई गौतम कुमार ने बताया कि जब मामले की छानबीन करने चिल्ड्रेन एंड नर्सिंग हॉस्पिटल पहुंचे तो जांच के क्रम में दबिश बनाने पर एक कलयुगी मां द्वारा अपने ही जीवित नवजात शिशु को मिट्टी के दबाने की जानकारी मिली। बिना समय बर्बाद किए पुलिस बगराहा के निकट पहुँची और मिट्टी में दबे शिशु को निकाला। तब जाकर शिशु की जान बची। क्षेत्र में लोगों द्वारा एसआई गौतम कुमार की तत्परता की काफी प्रशंसा की जा रही है। पुलिस ने बताया कि 9 अप्रैल को बारो निवासी मो.शाहिद की 25 वर्षीया पत्नी यासमीन खातून हॉस्पिटल में भर्ती हुई और एक लड़का को जन्म दिया। रविवार को दूध पिलाने के लिए हॉस्पिटल कर्मी ने शिशु को उसकी मां को दिया। इसके बाद यह घटना घटित हुई। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन सभी दृष्टिकोण से की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।