मंझौल उत्पाद थाना परिसर से दिनदहाड़े बाइक ले उड़े चोर
20 दिन बाद भी सुराग नहींना परिसर से कर दिया गायब थाना में लगे सीसीटीवी में चोरों की करतूत कैद होने के बाद भी शिथिल पड़ा अनुसंधान का

मंझौल, एक संवाददाता। उत्पाद थाना परिसर से 9 अप्रैल को चोरी हुई बाइक का अभी तक सुराग नहीं मिल सका है। 10 अप्रैल को उत्पाद थाना मंझौल के मालखाना प्रभारी मंजर हुसैन ने मंझौल थाना में प्राथमिक की संख्या 31/ 25 बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया था। सूत्रों के अनुसार उक्त थाना के द्वारा शराब के साथ जब्त की गई बाइक को चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में थाना परिसर से गायब कर दिया। इस दौरान पुलिस को चोरी की घटना की भनक भी नहीं लगी। उत्पाद थाना से जब्त की गई बाइक का चोरी होना क्षेत्र में चर्चा का विषय है। स्थानीय लोग इस तरह की घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब थाना का परिसर चोरों से सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में आम जनता के लिए भगवान ही मालिक हैं। बताया जा रहा है 05 अप्रैल को उत्पाद थाना मंझौल के द्वारा नावकोठी थाना क्षेत्र के डफरपुर वार्ड नंबर 06 निवासी संतोष कुमार पिता जगदीश ठाकुर को शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इस संबंध में मंझौल उत्पाद थानाध्यक्ष ने उत्पाद थाना कांड संख्या 38/25 दर्ज कर विधिवत कार्रवाई करते हुए जब्त मोटरसाइकिल का विवरण मालखाना पंजी में दर्ज कर थाना परिसर में सुरक्षित स्थान पर लगा दिया गया। चोरों ने 09 अप्रैल को 11 बजे दिन में जब्त मोटरसाइकिल संख्या बीआर 9 डी 5816 को थाना परिसर से गायब कर दिया। इस बात का खुलासा थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज से हुआ है। उत्पाद थाना के मालखाना प्रभारी मंजर हुसैन ने मंझौल थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में मंझौल थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया उक्त घटना की जानकारी है। इस मामले में 10 अप्रैल 2025 को मंझौल थाना कांड संख्या 31/25 दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। जल्द उक्त चोर को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।