विदाई समारोह में उठी विद्यालय को दो शिफ्ट में संचालित करने की मांग
महज आठ कमरे में एक से बारहवीं तक वर्गकक्ष संचालन करने की है विवशता भवन की अभाव में बच्चों को पठन-पाठन में परेशानी का मुद्दा गुरुवार को विद्यालय के एचएम राम नरेश भगत की विदाई सह सम्मान समारोह में उठा।...

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। उच्य माध्यमिक विद्यालय सिमरिया दो कसहा में भवन की अभाव में बच्चों को पठन-पाठन में परेशानी का मुद्दा गुरुवार को विद्यालय के एचएम राम नरेश भगत की विदाई सह सम्मान समारोह में उठा। शिक्षाविदों व ग्रामीणों ने कहा कि भवन के अभाव में पूर्व में यहां दो शिफ्ट में विद्यालय संचालन होता था उस समय प्रथम शिफ्ट में मध्य स्तर के बच्चों को सुबह 6:30 से 11:30 बजे तक जबकि उच्य स्तर के बच्चों को दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक पढ़ाई होता था, तो बेहतर ढंग से विद्यालय के सभी बच्चों की पढ़ाई होती थी। लेकिन पिछले दिनों शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक को आ जाने के बाद दो शिफ्ट में होने वाली विद्यालय की संचालन की व्यवस्था समाप्त हो जाने के बाद से परेशानी बढ़ी हुई है। ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी से उक्त विद्यालय में भवन व भूमि का अभाव को देखते हुए पुनः दो शिफ्ट में विद्यालय संचालन करने की मांग की है। प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय से शुरू होने वाली यह विद्यालय में आज इंटर तक कि पढ़ाई केवल आठ कमरे में हो रही है, लेकिन जमीन व भवन की अभाव में यहां आने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रहा है। पूर्व एचएम शशि भूषण सिंह ने कहा कि यहां कम संसाधन के बावजूद हाई स्कूल चल रहा है बच्चों का आवाज गूंजने से बड़े क्लास के बच्चों को पढ़ाई में परेशानी होती है। मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सन्नी ने विद्यालय भवन निर्माण के लिए जमीन की व्यवस्था नहीं हो पाने पर दुःख व्यक्त करते हुए जमीन उपलब्ध करवाने की प्रयास करने की बातें कही। पूर्व मुखिया राम नंदन यादव ने कहा कि तेघरा विधायक के द्वारा उक्त विद्यालय में पुराने दो भवन को तोड़ चार नए कमरा निर्माण करवाया जाएगा।समारोह को जीप सदस्य नीतीश कुमार, मुखिया अमृता कुमारी, राजद नेता रामानंद प्रसाद, सरपंच प्रतिनिधि संजीव कुमार, शिक्षक हेमंत कुमार, पुलिन्दर राय, रुद्र नारायण सिंह समेत कई अन्य लोगों ने संबोधित किया। संचालन शिक्षक अरविंद यादव ने किया। विद्यालय परिवार समेत अन्य शिक्षकों के द्वारा एचएम को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। विदाई समारोह के दैरान सैकड़ो छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस की सकल में भम्रण कर एचएम को विदाई किया। इस मौके पर शिक्षक राकेश कुमार, नीरज कुमार, विकास कुमार, सुबोध कुमार, ओंकारनाथ, विकास कुमार, अर्चना कुमारी, जुली कुमारी ग्रामीण गणेश यादव, चंद्रशेखर सिंह, अर्जुन सिंह, लेखों सिंह, मनोज यादव, बोधन यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।