एसएनएनआर कॉलेज चमथा में शिक्षकों ने की सांकेतिक हड़ताल
बछवाड़ा में वित्त रहित शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल की। इस हड़ताल का नेतृत्व प्रभारी प्राचार्य विशाल कुमार सिंह ने किया। उनकी मांगें हैं: लंबित अनुदान का भुगतान,...

बछवाड़ा, निज संवाददाता। वित्त रहित शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की ओर से आहूत आंदोलन के मद्देनजर शुक्रवार को एसएनएनआर कॉलेज चमथा के शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल की। हड़ताली कर्मियों का नेतृत्व महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विशाल कुमार सिंह कर रहे थे। उन्होंने बताया कि लंबित अनुदान का भुगतान करने सेवानिवृत्ति की उम्र 65 साल करने सभी वित्त रहित महाविद्यालयों का सरकारी करण करने आदि मांगों को लेकर संघ की ओर से 10 मार्च को विधानमंडल का घेराव किया जाएगा। 3 मार्च से एक सप्ताह तक मांगों को लेकर लगातार संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, विधानसभा के अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति सहित पक्ष व विपक्ष के प्रमुख नेताओं से संपर्क साधा जाएगा। मौके पर कॉलेज कर्मियों में प्रभारी प्राचार्य विशाल कुमार सिंह, प्रो. अरविंद कुमार सिंह, प्रो. उदय कुमार राय, प्रो. रौशन कुमार, प्रो. आजाद कुमार सिंह, प्रो. सोनी कुमारी, प्रो. रेखा मंडल, उमेश प्रसाद सिंह, इंद्रमणि सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, प्रवीण कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह, अनिल सिंह, बीरेंद्र यादव, बमबम कुमार, संजीत मल्लिक आदि थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।