Thieves Break into Daulatpur Panchayat Bhawan Steal Important Documents and Equipment दौलतपुर पंचायत भवन से चोरों ने गायब किया सामान, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsThieves Break into Daulatpur Panchayat Bhawan Steal Important Documents and Equipment

दौलतपुर पंचायत भवन से चोरों ने गायब किया सामान

खोदावंदपुर में दौलतपुर पंचायत भवन में चोरों ने रात के समय ताला काटकर महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य सामान चुरा लिया। पंचायत सचिव मनीष कुमार ने चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस में मामला दर्ज कराया। घटना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 21 Jan 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
दौलतपुर पंचायत भवन से चोरों ने गायब किया सामान

खोदावंदपुर,निज संवाददाता। दौलतपुर पंचायत भवन का ताला काटकर चोरों ने सोमवार की देर रात महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत कई अन्य सामान गायब कर दिया। मंगलवार को पंचायत के पंचायत सचिव मनीष कुमार के पंचायत भवन पहुंचने पर चोरी की इस घटना का पता चला। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ बेगमपुर गांव स्थित पंचायत भवन परिसर में जुट गई। चोरी की इस घटना की जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। पंचायत सचिव ने इस संदर्भ में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि चोरों ने ताला काटकर पंचायत भवन के आरटीपीएस कार्यालय में रखा कंप्यूटर, इनवर्टर, 3 बैटरी, प्रिन्टर व संबंधित कार्टेज, लाइट, पेपर, दो पंखा, बायोमेट्रिक डिवाइस, साउंड बॉक्स के अलावा कई आवश्यक दस्तावेज गायब कर दिया। पंचायत सचिव ने पुलिस को बताया कि जब वह मंगलवार को पंचायत भवन पहुंचे तो देखा कि आरटीपीएस कार्यालय कक्ष का ताला काटकर नीचे रखा हुआ था। इसकी सूचना उनके द्वारा पंचायत के मुखिया उमा चौधरी व बीपीआरओ अलका कुमारी को भी दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।