जीवन की हर चुनौती को अवसर में बदलने का संकल्प लें: डीएम
(युवा पेज की फ्लायर)जुकेशनल ट्रस्ट की सचिव वीणा वर्मा, ट्रस्टी लॉयन राहुल वर्मा, विद्यालय प्रबंधक रोहित वर्मा और प्राचार्या आराधना वर्मा भी उपस्थित रहीं।

सासाराम, नगर संवाददाता शहर के संत पॉल स्कूल का 38वां वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार रात्रि किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम उदिता सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एसपी वर्मा, वर्मा एजुकेशनल ट्रस्ट की सचिव वीणा वर्मा, ट्रस्टी लॉयन राहुल वर्मा, विद्यालय प्रबंधक रोहित वर्मा और प्राचार्या आराधना वर्मा भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम उदिता सिंह ने कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान अर्जन नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण और समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाना होना चाहिए। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे संघर्षों से भयभीत ना हों, बल्कि उन्हें आत्मविकास का साधन बनाएं। बड़े सपने देखें, स्वयं पर विश्वास करें और जीवन की हर चुनौती को अवसर में बदलने का संकल्प लें। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को हार के बाद भी दोबारा उठ खड़े होने की ताकत और जज्बा सिखाएं। डीएम ने शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्होंने उन्हें भविष्य का शिल्पकार बताया व विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। उद्घाटन समारोह में शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। मौके पर चेयरमैन डॉ. एसपी वर्मा ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विद्यार्थियों ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट परिणाम अर्जित किए हैं। उन्होंने बताया कि संत पॉल स्कूल में आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। जिनमें अलग-अलग विषयों की प्रयोगशालाएं, समृद्ध पुस्तकालय, विशाल खेल परिसर, एआई आधारित रोबोटिक लैब, वातानुकूलित सभागार और हाई-सिक्योरिटी युक्त परिसर शामिल है। उद्घाटन सत्र के पश्चात विद्यार्थियों ने विविध रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने अद्भुत भाव-भंगिमाओं और जीवंत अभिनय से दर्शकों को बार-बार तालियां बजाने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सत्र में श्रीया त्रिवेदी, व्यंकटेश त्रिवेदी, आयुषी कमल और अंजली वर्मा ने तथा उद्घाटन सत्र में लॉयन राहुल वर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्राचार्या आराधना वर्मा ने किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान जन गण मन के सामूहिक गायन के साथ हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।